बर्थडे के खास मौके पर KL Rahul और Athiya Shetty ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें 'इवारा' का मतलब
केएल राहुल इवारा को अपनी बाहों में उठाए हुए नजर आ रहे थे, जबकि अथिया भी उनके पास खड़ी होकर अपनी बच्ची को प्यार से निहार रही हैं. अथिया और केएल राहुल, जो जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधे थे.

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल जो 18 अप्रैल 2025 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी संग बेटी का नाम रिवील कर दिया है. अथिया शेट्टी ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी नन्ही राजकुमारी का नाम 'इवारा' रखा है. शुक्रवार को इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की.
इस फोटो में क्रिकेटर इवारा को अपनी बाहों में उठाए हुए नजर आ रहे थे, जबकि अथिया भी उनके पास खड़ी होकर अपनी बच्ची को प्यार से निहार रही हैं. अपने पोस्ट के कैप्शन में, इस कपल ने लिखा, 'उनकी बेटी के नाम का अर्थ 'ईश्वर का तोहफा' है. हमारी बेटी, हमारा सबकुछ..'
पहले बच्चे का स्वागत
अथिया और केएल राहुल, जो जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने 24 मार्च, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक बेटी का आशीर्वाद मिला..24.03.2025...अथिया और राहुल.'
अथिया-राहुल
अथिया शेट्टी, बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी हैं. वह फिल्मों में 'हीरो' और 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वहीं, केएल राहुल एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो खासरूप से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं.