Begin typing your search...

'मैंने सर्जरी करवाई है...' लिप फिलर के लिए ट्रोल हुई Riva Arora, पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई

2024 में रीवा की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें उनके होंठ और चेहरा बदला हुआ दिखा. यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में लिप सर्जरी कराई और ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन लिए, जिससे वह उम्र से बड़ी दिखती हैं.

मैंने सर्जरी करवाई है... लिप फिलर के लिए ट्रोल हुई Riva Arora, पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई
X
( Image Source:  Instagram : rivarora_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 April 2025 3:39 PM

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं, जिन्होंने उन पर लिप फिलर करवाने और दूसरे कॉस्मेटिक प्रोसीजर करवाने का आरोप लगाया है. अब, एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को आड़े हाथों लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है और अपनी खूबसूरती का क्रेडिट अपने अच्छे जीन को दिया है.

गुरुवार को रीवा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की और हाल की तस्वीरों का एक मोंटाज शेयर किया, साथ ही ट्रोल्स के कमेंट भी शेयर किए, जिसमें उन्हें प्लास्टिक कहा गया और कहा गया, 'तुमने लिप फिलर लगवाए हैं, नकली है.' वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जीन इतने अच्छे हैं कि लोगों को लगता है कि मैंने सर्जरी करवाई है.'

लिए है हार्मोन इंजेक्शन

2024 में रीवा की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें उनके होंठ और चेहरा बदला हुआ दिखा. यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में लिप सर्जरी कराई और ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन लिए, जिससे वह उम्र से बड़ी दिखती हैं. कुछ ने उनकी मां पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि उन्हें जेल भेजना चाहिए. इन आरोपों ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी.

डॉ. रीवा अरोड़ा होने पर उठे सवाल

मार्च 2025 में रीवा ने घोषणा की कि उन्होंने डिजिटल इम्पैक्ट और महिला सशक्तिकरण में पीएचडी की डिग्री हासिल की है, जिसके बाद वह "डॉ. रीवा अरोड़ा" कहलाने लगीं. इस अचीवमेंट पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए, यह कहते हुए कि 19 साल की उम्र में पीएचडी करना असंभव है और उन्होंने डिग्री खरीदी होगी. कुछ ने उनकी स्कूली शिक्षा या कॉलेज में पढ़ाई का कोई जिक्र न होने पर भी तंज कसे. सिर्फ इतना ही नहीं रीवा को लेकर यह भी कहा गया है कि वह 14 या 15 साल की हैं, लेकिन वह खुद को बेवजह 19 साल की बताती हैं.

इन फिल्मों में किया काम

रीवा ने कई सफल बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', सलमान खान की 'भारत'- जिसमें उन्होंने यंग दिशा पटानी उर्फ़ राधा की भूमिका निभाई थी- और जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार एकता कपूर टेलीविज़न सीरीज़ 'पॉवर ऑफ़ पाँच' में देखा गया था, जिसमें जयवीर जुनेजा, आदित्य अरोड़ा, अनुभा अरोड़ा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, बरखा बिष्ट और उर्वशी ढोलकिया भी थे. यह शो जनवरी 2025 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियर हुआ और इसमें 50 एपिसोड हैं.

bollywood
अगला लेख