Begin typing your search...

Kirti Kulhari को मिला नया प्यार, Four More Shots Please! को-एक्टर Rajeev Siddhartha संग रिश्ता किया कंफर्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने साल 2026 की शुरुआत बेहद खास अंदाज़ में की है. उन्होंने अपने प्यार का खुलकर इज़हार करते हुए 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. नए साल के पहले दिन कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक रील शेयर की, जिसमें दोनों के खूबसूरत और निजी पल नजर आए.

Kirti Kulhari को मिला नया प्यार, Four More Shots Please! को-एक्टर Rajeev Siddhartha संग रिश्ता किया कंफर्म
X
( Image Source:  Instagram: iamkirtikulhari )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Jan 2026 9:06 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने साल 2026 की शुरुआत एक बहुत ही खुशी की खबर के साथ की है. उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' सीरीज के को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली से सबके सामने ला दिया है. नए साल के पहले दिन ही कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजीव के साथ कई प्यारी और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों को एक रील के रूप में पोस्ट किया गया था, जिसमें दोनों बहुत खुश और एक-दूसरे के करीब नजर आ रहे थे.

रील में कार के अंदर ली गई एक प्यारी सेल्फी थी, कहीं घूमने की एक यादगार फोटो थी, लिफ्ट के अंदर का एक मजेदार और प्यार भरा पल था, और सबसे खास राजीव के सिर को प्यार से चूमते हुए कीर्ति की तस्वीर भी शामिल थी. ये सभी फोटोज उनके साथ बिताए हुए खूबसूरत लम्हों को दिखा रही थी. रील के आखिर में एक खिड़की पर दिल और तीर के सिम्बल्स ने इसे और भी रोमांटिक बना दिया. इस पोस्ट के साथ कीर्ति ने बहुत नार्मल लेकिन प्यारा कैप्शन लिखा, 'एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है… (रेड हार्ट इमोजी) #हैप्पीन्यूईयर, सभी को हैप्पी 2026 .'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

फैंस-फ्रेंड्स ने दी बधाई

इससे साफ हो गया कि वे दोनों अब एक-दूसरे के साथ हैं. पोस्ट शेयर होते ही फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों की बधाइयों का तांता लग गया. उनकी सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' की को-एक्टर मानवी गागरू ने सबसे पहले कमेंट किया और लिखा, 'नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं, प्यारे कपल.' फैंस भी बहुत एक्साइटेड हो गए. एक फैन ने लिखा, 'पैरेलल यूनिवर्स में अंजना और मिहिर साथ हैं!' (सीरीज में कीर्ति अंजना का रोल करती हैं, जबकि राजीव मिहिर का). दूसरे ने कहा, 'आप दोनों के लिए बहुत-बहुत खुश हूं.' किसी ने तो मजाक में लिखा, 'ओह माय गॉड! मिहिर और अंजना रियल लाइफ में डेटिंग कर रहे हैं!.' एक और फैन ने कमेंट किया, 'शहर का नया कपल अलर्ट! आप दोनों कितने क्यूट लग रहे हो, ढेर सारा प्यार और बेस्ट विशेज.' किसी ने कहा, 'वाह... आप दोनों के लिए सच में बहुत खुश हूं.'

कौन हैं कीर्ति कुल्हारी?

कीर्ति ने अपना एक्टिंग करियर थिएटर और टीवी ऐड्स से शुरू किया. उन्होंने हिंदी थिएटर ग्रुप 'यात्री थिएटर' के साथ वर्कशॉप किया और कई ड्रमों में काम किया. बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' (2010) थी, उसके बाद 'शैतान' (2011) से उन्हें काफी नोटिस मिला. उन्हें असली पहचान मिली अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के साथ 'पिंक' (2016) से, जहां उन्होंने एक मजबूत किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने 'इंदु सरकार' (2017), 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (2019), 'मिशन मंगल' (2019) जैसी सफल फिल्मों में काम किया. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कीर्ति बहुत पॉपुलर हैं. उनकी वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' (जिसमें वह अंजना मेनन का रोल प्ले करती हैं), 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स', 'ह्यूमन' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' काफी हिट रहीं.

कीर्ति कुल्हारी की पहली शादी

कीर्ति की पर्सनल लाइफ पहले भी चर्चा में रही है. साल 2021 में, ठीक 1 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि वे अपने पति साहिल सहगल से अलग हो रही हैं. दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे और उन्होंने आपसी सहमति से यह फैसला लिया था. इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा था कि कागजों पर नहीं, बल्कि जिंदगी में वे अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि साथ रहने का फैसला जश्न का मौका होता है, लेकिन अलग होने का फैसला अपने प्यारे लोगों को दुख देता है. यह फैसला बहुत मुश्किल था, लेकिन जो होना है सो होता है. वे ठीक हैं और उम्मीद करती हैं कि उनके करीबी लोग भी ठीक रहें. आगे इस बारे में वे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती. इसके बाद पिछले साल (2025 में) कीर्ति ने राजीव सिद्धार्थ के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई थी. अब नए साल पर उन्होंने इसे सच कर दिखाया. फैंस को यह जोड़ी बहुत पसंद आ रही है और सभी उन्हें ढेर सारी खुशियां और प्यार की बेस्ट विसेज दे रहे हैं.

bollywood
अगला लेख