Dhurandhar Boxoffice Day 28: चौथे हफ्ते में डबल कमाई का धमाका, 15.75 करोड़ कमा के तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
रणवीर सिंह की लीड रोल वाली फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन जासूसी थ्रिलर 28वें दिन भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के लगभग एक महीने बाद 15.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल हिंदी कलेक्शन 739 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. भारत में 25 दिनों तक डबल डिजिट कमाई करने वाली यह फिल्म 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है.
Dhurandhar Boxoffice Day 28: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने न केवल भारत में बल्कि पूरे वर्ल्ड में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यह फिल्म आदित्य धर के निर्देशन में बनी एक एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर है, जो सिनेमाघरों में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. यह 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है और दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. 28वें दिन यानी रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी इसने 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे डबल डिजिट्स वाली कमाई का सिलसिला जारी रहा और यह साबित हो गया कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आ रही है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही भारत में कुल कलेक्शन 739 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शनइस फिल्म की सबसे खास बात है इसकी लगातार सफलता. 'धुरंधर' ने भारत में पूरे 25 दिनों तक हर दिन दोहरे अंकों में कमाई की, जो बहुत कम फिल्में कर पाती हैं. यह एक युवक अचीवमेंट है जो इसे दूसरी फिल्मों से अलग बनाती है. पहले हफ्ते में फिल्म ने शानदार शुरुआत करते हुए 207.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में इससे भी ज्यादा कमाई हुई और 253.25 करोड़ रुपये जोड़े गए. तीसरे हफ्ते में भी कोई थकान नहीं दिखी और 172 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
फैंस ने बना दिया ब्लॉकबस्टर
इन आंकड़ों की बदौलत फिल्म ने भारत में आसानी से 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच रही है. वर्ल्डवाइड पर तो यह पहले ही 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और आगे बढ़ रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीन्स और आज के समय से जुड़े विषयों का मिश्रण ने इसे इतना लोकप्रिय बनाया है. भले ही कुछ क्रिटिक्स की राय मिली-जुली रही हो, लेकिन आम दर्शकों का प्यार इतना ज्यादा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई.
'धुरंधर' फिल्म के बारे में
यह फिल्म आदित्य धर द्वारा निर्देशित है और दो हिस्सों में बनने वाली सीरीज की पहली फिल्म है. कहानी एक भारतीय जासूस की है जो पाकिस्तान के कराची शहर में अपराध और राजनीति की दुनिया में घुसपैठ करता है. इसमें असली घटनाओं के बारें में हैं, जैसे 1999 का आईसी-814 विमान अपहरण, 2001 का संसद पर हमला, 2008 का मुंबई आतंकी हमला और ऑपरेशन लयारी से जुड़ी बातें. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त जैसे बड़े कलाकार हैं. इसके अलावा राकेश बेदी, सारा अर्जुन और दानिश पंडोर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
राम गोपाल वर्मा भी हुए फैन
प्रसिद्ध फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश नहीं करती, बल्कि उसे अपनी ओर खींच लेती है. पहले शॉट से ही लगता है कि कुछ ऐसा शुरू हो गया है जो रुकने वाला नहीं है. दर्शक अब सिर्फ देखने वाला नहीं रहता, बल्कि स्क्रीन पर हो रही घटनाओं का हिस्सा बन जाता है. यह फिल्म शालीनता को छोड़ती है इसकी स्क्रिप्टिंग और क्रिएटिविटी बहुत शार्प है फिल्म की खामोशियां भी उतनी ही प्रभावशाली हैं जितने जोरदार साउंड इफेक्ट्स.'





