'किंग इज बैक..' Sidhu Moose Wala की टू कॉपी हैं उनके छोटे भाई शुभदीप
सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने इस साल मार्च में एक बच्चे का स्वागत किया। अब उन्होंने अपने बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है. सिद्धू मूसे वाला के पैरेंट्स ने एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दिवगंत सिंगर फैंस खुशी से झूम उठें और उन्होंने शुभदीप को सिद्धू का कार्बन कॉपी बताया है.

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के माता-पिता ने अपने सबसे छोटे बच्चे शुभदीप का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शुभदीप पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सिद्धू के माता-पिता ने शुभदीप के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि सिद्धू वापस आ गया है.
बलकौर सिंह ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'नज़र में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, सिद्धू एक नन्हें रूप में लौट रहे हैं.'
तेजी से वायरल हो रही है तस्वीर
तस्वीर में नन्हा शुभदीप अपने पैरेंट्स की गोद में बैठा हुआ है और प्यारी सी स्माइल दे रहा है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने इस साल मार्च में एक बच्चे का स्वागत किया. इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में डॉक्टर्स की एक टीम को बच्चे को दुनिया में लाते हुए दिखाया गया है. जिसमें बलकौर और चरण कौर केक काटते नजर आए थें. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप सिंह है. क्योंकि मूसेवाला का असली नाम यही था. आलम ये है कि उनकी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
'किंग इज बैक'
इस फोटो पर फैन्स खूब लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'सिद्धू इज बैक.', दूसरे ने लिखा, 'किंग इज बैक.', सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंजाब इंडस्ट्री के नायाब सितारें थें. उन्हें 'डॉलर', 'सो हाई', 'सेम बीफ', 'नेवर फोल्ड', और 'जस्ट लिसेन' जैसे सॉन्ग के लिए जाना जाता है. उन्हें 29 मई साल 2022 को लॉरेंस बिश्नोई द्वारा गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. दमदार रैपर की इस हत्या से उनके लाखों फैंस को झटका लगा था.