Begin typing your search...

'सलमान खान में हिम्मत है तो बचा ले.....' बिश्नोई गैंग से मिला भाईजान को एक और धमकी भरा मैसेज

लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार सलमान खान को धमकी भरा मैसेज दिए जा रहा है. गुरुवार, 7 नवंबर सुपरस्टार को एक और धमकी भरा मैसेज मिला है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज कल रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला.

सलमान खान में हिम्मत है तो बचा ले..... बिश्नोई गैंग से मिला भाईजान को एक और धमकी भरा मैसेज
X
( Image Source:  X : @BeingSalmanKhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Nov 2024 1:06 PM IST

कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के दो दिन बाद सुपरस्टार सलमान खान को गुरुवार, 7 नवंबर को एक और धमकी भरा मैसेज मिला. एएनआई के मुताबिक मुंबई में वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने शुक्रवार सुबह कहा, 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज कल रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला. वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है... जांच चल रही है..'

सलमान हिम्मत हैं तो बचा के दिखाए

सलमान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उनका नाम जोड़ने वाले एक गाने पर एक और धमकी मिली है. यह धमकी गुरुवार आधी रात के आसपास मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली है जिससे सलमान की सुरक्षा की चिंता को और भी बढ़ा दिया है. धमकी भरे मैसेज में एक सॉन्ग का रेफ़्रेन्स दिया गया है. जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों के नाम पर एक गाना लिखा गया है. धमकी में कहा गया है कि जिम्मेदार सॉन्ग राइटर को एक महीने के अंदर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया कि सॉन्ग राइटर की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाए.'

सुरक्षा के लिए 5 करोड़ दे

इससे पहले 5 नवंबर को मुंबई पुलिस को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को निशाना बनाते हुए एक धमकी भरा मैसेज मिला था. धमकी में एक्टर को अल्टीमेटम दिया गया था या तो माफी मांगें या अपनी सुरक्षा के लिए 5 करोड़ दे.' राजस्थान के एक 32 वर्षीय व्यक्ति को कर्नाटक में पकड़ा गया और बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी की पहचान भीखा राम, जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है. वह राजस्थान के जालौर का रहने वाला है. एक पुलिस सोर्स ने पीटीआई को बताया, 'आरोपी एक रीजनल न्यू चैनल देख रहा था जब उसने अचानक मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और सलमान को जान से मारने की धमकी दी. वह एक दिहाड़ी मजदूर है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फैन होने का दावा करता है.

50 लाख रुपये की मांग

वहीं बुधवार को एक कॉलर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉन्टैक्ट कर 50 लाख रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने पर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वाले ने कहा कि वह शाहरुख खान को मार डालेगा और कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसकी पहचान अप्रासंगिक है. धमकी भरा कॉल मोहम्मद फैजान खान के फोन से किया गया था, जिसका इक्विपमेंट कथित तौर पर 2 नवंबर को खो गया था. यह कॉल 5 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके फोन का इस्तेमाल करके किया गया था. इस बीच, मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान से जुड़े धमकी मामले में मोहम्मद फैजान खान को नोटिस दिया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस समय 'बिग बॉस' 18 और अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच, शाहरुख जल्द ही अपनी अगली फिल्म किंग की शूटिंग शुरू करेंगे.

salman khanLawrence Bishnoibollywood
अगला लेख