Bigg Boss 18: एकता ने सिखाई रजत को तमीज, विवियन के काम पर उठाई उंगली, ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर
बिग बॉस में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा सामने आ रहा है. बीते एपिसोड में घर में जमकर बवाल मचा. टाइम ऑफ गॉड का टास्क जीतने के बाद भी करण वीर दोबारा से इस पावर से चूक गए. इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान नहीं होंगे, बल्कि उनकी जगह रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे.

बिग बॉस में मजेदार धमाके हो रहे हैं. पूरा घर दो गुंटों में बंट चुका है. हाल ही में टाइम ऑफ गॉड के टास्क में करणवीर की टीम जीतने के बाद भी विवियन को दोबारा यह पावर मिली. वहीं, इस हार के बाद सारा अरफीन खान ने अपना आपा खो दिया. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट से लेकर ट्विस्ट के कारण शो का मजा दोगुना होता जा रहा है. इस बार वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट होंगे.
साथ ही, एकता कपूर भी एक स्पेशल सेगमेंट में नजर आएंगी, जिसमें वह घरवालों की क्लास लगाएंगी. प्रोमो ने एकता कपूर रजत दलाल को फटकारते हुए नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि अगर रजत ने उनके पिता का नाम लिया होता, तो वह घर में जाकर उन्हें समझाती.
विवियन को कही ये बात
एकता कपूर ने विवियन को कहा कि जब उन्हें यही करता था, तो वह 8 साल बाद इस शो में क्यों आए? इतना ही नहीं प्रोड्यूसर ने विवियन को यह भी कहा कि मैंने तुम्हें लॉन्च किया है, तो मैं सवाल पूछ सकती हूं.
आप अपने काम का घमंड किसे दिखा रहे हैं? एकता ने उनके करियर पर उंगली उठाई. इतना ही नहीं, उन्होंने विवियन पर सवाल उठाए कि वह घर के मुद्दों से भागते हैं. इसके अलावा, एकता ने रजत को उनकी बदतमीजी के लिए भी फटकार लगाई. आप किसी की मां को गाली कैसे दे सकते हैं.
रोहित शेट्टी करेंगे शो को होस्ट
यह दूसरी बार होगा जब रोहित शेट्टी बिग बॉस 18 में दिखाई देंगे. ऐसे में वह इस बार सलमान की जगह शो को होस्ट करेंगे. बिग बॉस 18 के साथ-साथ सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं.
ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर
टाइम ऑफ गॉड की रेस में सारा अरफीन खान भी थीं, लेकिन वह इस टास्क से आउट हो गई. इसके बाद सारा ने घर में जमकर बवाल किया. सारा ने ईशा के साथ फिजिकल वायलेंस की. इतना ही नहीं, उन्होंने अविनाश, ईशा और एलिस को लेकर ऐसी बातें कहीं, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया था. इन सभी कारणों के चलते बिग बॉस सारा को घर से बेघर करेंगे.