Begin typing your search...

Kichcha Sudeep ने कर्नाटक सरकार से अवार्ड लेने से किया इनकार

सुदीप ने अवार्ड के लिए उन्हें चुनने के लिए प्रत्येक जूरी सदस्य का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “यह मान्यता, अपने आप में, मेरा अवार्ड है. मेरे फैसले से हुई किसी भी निराशा के लिए मैं जूरी सदस्यों और राज्य सरकार से ईमानदारी से माफी मांगता हूं, और मुझे विश्वास है कि आप मेरी पसंद का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए रास्ते पर मेरा सपोर्ट करेंगे.

Kichcha Sudeep ने कर्नाटक सरकार से अवार्ड लेने से किया इनकार
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Jan 2025 11:37 PM IST

एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) ने 2019 के स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 'पैलवान' में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर के लिए कर्नाटक राज्य फिल्म अवार्ड को अस्वीकार करने का फैसला किया है. कन्नड़ एक्टर का कहना है कि निजी कारणों से कई साल पहले उन्हें अवार्ड लेना बंद कर दिया था.

गुरुवार को, एक्टर ने एक्स, हैंडल पर खुलासा किया कि उन्होंने सम्मान स्वीकार करने से इनकार क्यों किया?. उन्होंने लिखा, 'सम्मानित कर्नाटक सरकार और जूरी के सदस्यों, बेस्ट एक्टर कैटेगिरी के तहत स्टेट अवार्ड मिलना वास्तव में सौभाग्य की बात है, और मैं इस सम्मान के लिए सम्मानित जूरी को दिल से धन्यवाद देता हूं. हालांकि, मुझे यह अवश्य व्यक्त करना चाहिए कि मैंने अब कई सालों से मैंने अवार्ड्स लेना बंद कर दिया है, मैंने यह फैसला मेरी विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से किया है जिसे मैं आगे भी बनाए रखना चाहता हूं.'

किसी और दे दीजिए अवार्ड

किच्चा ने आगे कहा, 'ऐसे कई योग्य एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी कला में अपना दिल लगाया है और वे इस प्रतिष्ठित मान्यता की मुझसे कहीं अधिक सराहना करेंगे. उनमें से एक को अवार्ड लेते हुए देखना मेरे लिए केवल खुशी की बात होगी. लोगों का एंटरटेन करने के लिए मेरी डेडिकेशन हमेशा से रही है. बिना अवार्ड्स मिलने की उम्मीद से.'

एक्टर ने मांगी माफ़ी

सुदीप ने अवार्ड के लिए उन्हें चुनने के लिए प्रत्येक जूरी सदस्य का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “यह मान्यता, अपने आप में, मेरा अवार्ड है. मेरे फैसले से हुई किसी भी निराशा के लिए मैं जूरी सदस्यों और राज्य सरकार से ईमानदारी से माफी मांगता हूं, और मुझे विश्वास है कि आप मेरी पसंद का सम्मान करेंगे और मेरे द्वारा चुने गए रास्ते पर मेरा सपोर्ट करेंगे. एक बार फिर, मैं जूरी के माननीय सदस्यों और राज्य सरकार को मेरे काम को पहचानने और इस अवार्ड के लिए मुझ पर विचार करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'

मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

बुधवार को, कर्नाटक सरकार ने 2019 के लिए स्टेट एनुअल फिल्म अवार्ड्स की अनाउंसमेंट की. जिसमें किच्चा और अनुपमा गौड़ा ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. किच्चा को 'पैलवान' में उनकी भूमिका के लिए सम्मान मिला, जबकि अनुपमा को 'त्रयंबकम' में उनकी परफॉरमेंस के लिए अवार्ड मिला.

कौन हैं किच्चा सुदीप?

किच्चा सुदीप एक जाने माने भारतीय एक्टर निर्देशक और निर्माता हैं जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह हिंदी और तेलुगु सहित कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं. सुदीप को उनके मल्टीटैलेंटेड के लिए पहचाना जाता है और उन्होंने 'हुच्चा', 'ईगा',और 'हेब्बुली' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए तारीफें मिली है. एक्टिंग के अलावा, वह एक लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बना दिया है.'

अगला लेख