Begin typing your search...

Kesari 2 देख दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के खड़े हुए रोंगटे, Akshay Kumar को लेकर कपिल मिश्रा ने ये क्या कह दिया?

केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं. उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म देख उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. वहीं, कपिल मिश्रा ने अक्षय कुमार को लेकर ये बात कही है.

Kesari 2 देख दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के खड़े हुए रोंगटे, Akshay Kumar को लेकर कपिल मिश्रा ने ये क्या कह दिया?
X
( Image Source:  Imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 April 2025 1:47 PM IST

18 अप्रैल को थिएटर्स में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय वकील का किरदार निभा रहे हैं. वह सी. शंकरन नायर का रोल प्ले कर रहे हैं. जहां इस फिल्म में उनके खिलाफ आर माधवन केस लड़ते हुए नजर आएंगे.

यह फिल्म असल कहानी पर आधारित है. आज दिल्ली में इस फिल्म की स्क्रीनिंग थी, जहां सीएम रेखा गुप्ता के साथ-साथ कपिल शर्मा मौजूद थे. सीएम ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

फिल्म देख खड़े हुए रोंगेट

इस फिल्म को देखने के बाद रेखा गु्प्ता ने कहा 'यह एक बेहतरीन फिल्म है. मैं अक्सर यह बात कहती हूं कि हमें अपने अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम एक ही चीज कर सकते हैं कि अपने देश के लिए जीना शुरू कर दें. इस मूवी को देख मेरे रोंगेट खड़े हो गए, कि उस दिन जलियावाला बाग में क्या हुआ था. देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और वह पन्नों में कहीं गुम हो गए, जिनका नाम तक हमें मालूम नहीं है. अब जब हम अपने आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं, तो हम सब का फर्ज है कि अपने देश के लिए जीना शुरू कर दें और कुछ करना शुरू करें'

कपिल मिश्रा ने की अक्षय के लिए कही ये बात

दिल्ली में हुई इस स्क्रीनिंग में कपिल मिश्रा भी मौजूद थे. इस फिल्म पर उन्होंने कहा कि 'यह एक शानदार फिल्म है. इस कांड के बारे में सब जानते हैं, लेकिन पूरा नहीं जानते. इस मूवी के जरिए इसका ऐसा सच सामने लाया गया है. मुझे लगता है कि अक्षय कुमार की एक्टिंग बेहद शानदार है और इस फिल्म के मेकर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं'

akshay kumar
अगला लेख