Keerthy Suresh ने शेयर की थलापति Vijay संग तस्वीर, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र
हाल ही में, 'बेबी जॉन' टीम ने फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई में एक क्रिसमस पार्टी की होस्ट की. न्यूली मैरिड कीर्ति सुरेश भी इस इवेंट में अपने को-एक्टर वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ शामिल हुईं.

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने पिछले हफ्ते गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथोनी टैटिल (Antony Thattil) संग शादी के बंधन में बंधी हैं. इस खास मौके पर गेस्ट लिस्ट में एक्ट्रेस के को-स्टार थलापति विजय भी शामिल है. कीर्ति ने बुधवार शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में कपल को पारंपरिक शादी की ऑउटफिट पहनाई गई है. उनके साथ विजय भी हैं, जिन्होंने वाइट कुर्ता पहना हुआ है.
पहली तस्वीर में कीर्ति और एंथोनी विजय से हाथ मिलाते हैं और उनका अभिवादन करते हैं. दूसरे में, वे तमिल सुपरस्टार के दोनों ओर पोज़ देते हैं. कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, 'जब हमारे सपनों के आइकन ने हमें हमारी सपनों की शादी में आशीर्वाद दिया! एक्टर विजय सर. प्यार से, आपकी नानबी और नानबन।' कीर्ति और विजय ने कुछ फिल्मों में एक साथ काम किया है - भरत की 2017 की एक्शन 'थ्रिलर बैरवा' और एआर मुरुगादॉस की 2018 की राजनीतिक एक्शन फिल्म 'सरकार' में.
कीर्ति किया मंगलसूत्र फ्लॉन्ट
हाल ही में, 'बेबी जॉन' टीम ने फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई में एक क्रिसमस पार्टी की होस्ट की. न्यूली मैरिड कीर्ति सुरेश भी इस इवेंट में अपने को-एक्टर वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस चुनी और अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे कीर्ति सुरेश और एंथोनी टैटिल ने को एक दूसरे को 15 साल तक डेट किया.
बिजनेसमैन हैं एंटनी
उनकी मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थी और एंटनी ग्रेजुएशन कर रहे थे. इतने लंबे रिश्ते के बावजूद, इस कपल ने कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर नहीं कीं, न ही उन्होंने कभी एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दर्ज की. इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटनी एक बिजनेसमैन हैं जो दुबई और अपने होमटाउन कोच्चि, केरल से काम करते हैं. हालांकि एंटनी थैटिल अपनी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं.