Begin typing your search...

KBC 16 : बहू Aishwarya Rai Bachchan की ब्यूटी पर बोले Amitabh Bachchan -मिट जाएगी खूबसूरती

'केबीसी' 16 में आई एक कंटेस्टेंट ने बिग बिग से ऐश्वर्या राय बच्चन की ब्यूटी टिप्स मांगी। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को बड़ा ही प्यारा सा जवाब दिया। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं की ऐश्वर्या ब्यूटी विद ब्रेन है. उन्होंने इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी एक्टिंग और इंटेलिजेंस से भी करोड़ों फैंस का दिल जीता है. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जितने के बाद ऐश्वर्या ने हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' से डेब्यू किया.

KBC 16 : बहू Aishwarya Rai Bachchan की ब्यूटी पर बोले Amitabh Bachchan -मिट जाएगी खूबसूरती
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Feb 2025 1:31 PM IST

सोनी टेलीविज़न का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) आए दिन अपने मजेदार चंग्स वीडियो से सुर्ख़ियों में रहता है. वहीं इस शो के होस्ट दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पर्सनल अनुभव शेयर करते रहते है. हाल ही के एक एपिसोड के दौरान, एक यंग कंटेस्टेंट, ऐश्वर्या राय बच्चन की ब्यूटी से इम्प्रेस होकर, बिग बी से कुछ ब्यूटी टिप्स भी शेयर करने के लिए कहा. जिसके बाद सुपरस्टार ने बेहद शानदार रिएक्शन दिया.

जब बिग बी ने 'केबीसी' 16 की कंटेस्टेंट प्रणुषा थामके की विश लिस्ट पर एक नज़र डाली, तो पहला नाम उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का था. उसके बाद के-पॉप और स्मृति का नाम था. ऐश्वर्या की ब्यूटी के बारे में बोलते हुए, कंटेस्टेंट ने कहा, 'सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं. अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ अमिताभ ने जवाब दिया, 'हां, हम जानते हैं.' बाद में कंटेस्टेंट ने ब्यूटी टिप्स मांगे और कहा, 'खूबसूरत जताने के लिए शब्द कम पड़ जाए, वह इतनी खूबसूरत हैं. सर, आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई टिप्स बताएं खूबसूरती के.'

ऐश्वर्या जैसा दिखना है सुदंर

इसके बाद अमिताभ ने बड़ा ही सुंदर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'देखिए एक बात बताए आपको चेहरे की खूबसूरती कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की खूबसूरती वो सबसे अहम रहती है.' उन्होंने आगे कहा, 'दिल की खूबसूरती जीवन भर रहेगी आपके पास. अपने दिल को खूबसूरत बनाइए। हमको तो लग रहा है खूबसूरत आपका दिल.'

ब्यूटी विद ब्रेन है ऐश्वर्या

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं की ऐश्वर्या ब्यूटी विद ब्रेन है. उन्होंने इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी एक्टिंग और इंटेलिजेंस से भी करोड़ों फैंस का दिल जीता है. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जितने के बाद ऐश्वर्या ने हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' से डेब्यू किया. इसके पहले उन्होंने मणिरत्नम की 'इरुवर' में नजर आईं थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'आ अब लौट चले', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल' और 'देवदास' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी है.

Amitabh Bachchan
अगला लेख