Begin typing your search...

KBC 16 के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे हुए निराश, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार शो के कारण ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन और सिटाडेल: हनी बनी के डायरेक्टर से सवाल पूछा, जिसके बारे में गलत संदर्भ दिया गया. इस बात को एक्स पर लोगों ने पॉइंट आउट किया, जिसके बाद जुबैदा के बेटे ने मेकर्स की आलोचना की.

KBC 16 के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे हुए निराश, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन
X
( Image Source:  Instagram/amitabhbachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Nov 2024 5:44 PM IST

हाल ही में अमिताभ बच्चन के हिट शो कौन बनेगा करोड़पति में वरुण धवन और सिटाडेल: हनी बनी के डायरेक्टर हॉटसीट पर बैठे थे. इस दौरान मेकर्स और अमिताभ बच्चन से एक ब्लंडर हो गया, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. हुआ कुछ यूं था कि अमिताभ बच्चन ने एक सवाल संदर्भ गलत दे दिया, जिसके बाद से एक्स पर बवाल मच गया है. जनता ने मेकर्स और शो के होस्ट को आड़े हाथ ले लिया है.

अमिताभ ने वरुण और डीके से सवाल पूछा, “कौन सी अभिनेत्री अपने पति जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से मर गई?” इस सवाल के विकल्प थे, “सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा.” इस सवाल ने वरुण और डीके को कुछ देर के लिए दुविधा में डाल दिया, जिससे उन्हें अपनी तीन लाइफलाइन में से दो का इस्तेमाल करना पड़ा. लाइफलाइन में से एक में हनी बनी की राइटर सीता मेनन को वीडियो कॉल करना शामिल था. इस सवाल का जवाब उन्होंने जुबैदा दिया, जो सही उत्तर था.


अमिताभ बच्चन ने बताई कहानी

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पिछली कहानी बताई. उन्होंने कहा, “राजा की यह दुर्दशा तब हुई जब वह स्वतंत्र भारत के पहले चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे. इस बीच जुबैदा वह अभिनेत्री थीं जिन्होंने पहली भारतीय बोलती फिल्म आलम आरा में काम किया था. कुछ समय बाद उनके जीवन पर जुबैदा नामक फिल्म बनी. इस पर वरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि करिश्मा कपूर ने इस फिल्म में काम किया था. इस पर अमिताभ ने बताया कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी थे, लेकिन मेकर्स से एक चूक हो गई.

भड़के जुबैदा के बेटे

असलियत में हनवंत सिंह की पत्नी जुबैदा अभिनेत्री जुबैदा से अलग हैं. इस गलती पर कई एक्स यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए, जिसने आखिरकार जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद का ध्यान खींचा.

इस पर खालिद मोहम्मद ने अपने एक्स अकाउंट पर शो के मेकर्स की आलोचना करते हुए लिखा- "केबीसी, अमिताभ बच्चन. यह मेरी दिवंगत मां जुबैदा बेगम हैं. आलम आरा के बनने के समय उनका जन्म नहीं हुआ था. कार्यक्रम में हुई गलती के लिए माफी मांगना कम से कम इतना तो हो ही सकता है. लेकिन एक बात पता है? मुझे इसकी उम्मीद नहीं है.

मेकर्स से की माफी की मांग

वहीं, दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कौन बनेगा करोड़पति... जो भी फैसला करे, मैं केबीसी पर स्पष्टीकरण मांग सकता हूं. जुबैदा एक मशहूर एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने आलम आरा में काम किया था. मेरी मां नहीं, जुबैदा, अभिनय करना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?


अगला लेख