Begin typing your search...

Kartik Aaryan बने मुंबई में दो नए आशियानों के मालिक, पहले से ही है एक्टर के पास इतनी प्रॉपर्टी?

कार्तिक ने जून 2023 में एक प्रॉपर्टी इनवेस्ट किया, जब उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में 17.5 करोड़ से अधिक कीमत के दो रेजिडेंशियल अपार्टमेंट खरीदे थे.

Kartik Aaryan बने मुंबई में दो नए आशियानों के मालिक, पहले से ही है एक्टर के पास इतनी प्रॉपर्टी?
X
( Image Source:  Instagram : kartikaaryan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Nov 2025 4:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), जो अपनी हालिया रिलीज 'भूल भुलैया' 3 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. वह मुंबई में दो और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तैयार हैं. मिड-डे के मुताबिक, कार्तिक के पास पहले से ही जुहू में दो अपार्टमेंट हैं, एक वर्सोवा में और दूसरा अंधेरी में.

मिड-डे के एक सोर्स के मुताबिक, 'एक हफ्ते से, प्रोड्यूसर आनंद पंडित कार्तिक को अंधेरी में दो प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मदद कर रहे हैं - एक हाई-एंड रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, और 2,000 वर्ग फुट से अधिक का कमर्शियल स्पेस उनकी दो प्रॉपर्टी पहले से ही किराए पर हैं. सोर्स ने कहा कि कार्तिक ने जून 2023 में एक प्रॉपर्टी इनवेस्ट किया, जब उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में 17.5 करोड़ से अधिक कीमत के दो रेजिडेंशियल अपार्टमेंट खरीदे थे.

हर महीने आता है 4.5 लाख रेंट

सोर्स ने आगे कहा, 'एक्टर ने उनमें से एक को 4.5 लाख हर महीने किराए पर दिया है. यह आलीशान इलाका मशहूर हस्तियों के रेजिडेंशियल के लिए जाना जाता है. 2019 में, कार्तिक ने वर्सोवा में एक अपार्टमेंट खरीदा था, जहां वह अपने स्ट्रगलिंग के दिनों के दौरान पेइंग गेस्ट के रूप में रहे थे. उन्होंने वीरा देसाई में 2,000 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस भी खरीदा, जहां अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अजय देवगन और काजोल के भी ऑफिस हैं. उसे भी एक्टर ने रेंट पर दे दिया है.

एक्टर को मिले धर्मा प्रोडक्शन की पहली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो फैंस कार्तिक को करण जौहर की रॉम-कॉम फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में दिखाई देंगे. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को समीर विदवान डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म 2026 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज की तारीख और लीड एक्ट्रेस अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म कई कारणों से सुर्खियां बटोर रही है, खासतौर से साल 2022 में करण और कार्तिक के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी. लेकिन अब इन दोनों का यह पहले कोलैब है.

दोस्ताना 2 की भी है तैयार

धर्मा प्रोडक्शन अपनी अपकमिंग 'दोस्ताना 2' के लिए कार्तिक और जान्हवी कपूर को कास्ट कर चुके हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी लड़ाई की बात स्वीकार नहीं की, अफ़वाहों में कुछ और ही दावा किया गया. कार्तिक को आखिरी बार 'भूल भुलैया' 3 में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी. इसका निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था और इसमें विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आई हैं.

Kartik Aaryankaran joharbollywood
अगला लेख