Begin typing your search...

बेबो का हॉट अंदाज- आलिया की क्यूटनेस,10 साल में कितने बदले आपके फेवरेट सेलेब्स? 2016 की तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा सा टाइम-ट्रैवल चल रहा है. लोग कह रहे हैं कि 2026 कहीं न कहीं 2016 की याद दिला रहा है, और अब इस फीलिंग को खुद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सच कर दिखाया है. करीना कपूर, आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक, सितारों ने अपनी 2016 की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर फैंस को बीते दौर में लौटा दिया है. इन तस्वीरों को देखकर हैरानी भी हो रही है और नॉस्टैल्जिया भी.

बेबो का हॉट अंदाज- आलिया की क्यूटनेस,10 साल में कितने बदले आपके फेवरेट सेलेब्स? 2016 की तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
X
( Image Source:  instagram-@kareenakapoorkhan and @aliaabhatt )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Jan 2026 12:10 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार चर्चा छाई हुई है. लोग कह रहे हैं कि 2026 असल में 2016 जैसा फील करा रहा है. अब इस बात को सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि खुद बॉलीवुड सेलेब्स भी सच साबित कर रहे हैं. करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट और सोनम कपूर तक, कई सितारों ने अपनी 2016 की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी हैं. नतीजा? फैंस का रिएक्शन “यकीन ही नहीं होता, 10 साल कैसे निकल गए!”

इन तस्वीरों में कहीं मासूमियत झलक रही है, तो कहीं ग्लैमर अपने पीक पर है. आइए नजर डालते हैं कि 10 साल में आपके फेवरेट सेलेब्स कितने बदले और कितने वैसे ही रहे.

आलिया भट्ट

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है आलिया भट्ट का. आलिया ने 2016 के अपने कुछ बेहद पर्सनल मोमेंट्स शेयर किए हैं, जिनमें दोस्तों के साथ मस्ती और शूट के बिहाइंड-द-सीन पल शामिल हैं. तस्वीरों में आलिया का यंग, फ्रेश और बेफिक्र अंदाज देखकर फैंस कह रहे हैं-“चेहरा वही है, बस स्टारडम बढ़ गया है.” 10 साल में उनका करियर जहां नई ऊंचाइयों पर पहुंचा, वहीं उनकी स्माइल आज भी उतनी ही सच्ची लगती है.

करीना कपूर

करीना कपूर खान ने भी इस ट्रेंड को पूरे स्वैग के साथ फॉलो किया है. उन्होंने साल 2016 की एक सेक्सी फोटो शेयर की है, जिसमें वह स्विमसूट में नजर आ रही हैं. फोटो के साथ करीना ने लिखा “The year of the bump”-जो उनके प्रेग्नेंसी फेज की याद दिलाता है. तस्वीर देख साफ है कि बेबो का ग्लैमर समय के साथ फीका नहीं पड़ा, बल्कि और निखर गया है.

सोनम कपूर

अगर फैशन की बात हो और सोनम कपूर का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. सोनम की 2016 की तस्वीरें फिर से सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. कहीं वह सिंपल एलिगेंस में दिखती हैं, तो कहीं फुल ग्लैम लुक में. 10 साल बाद भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट उतना ही स्ट्रॉन्ग है, जो ये साबित करता है कि सोनम तब भी ट्रेंडसेटर थीं और आज भी हैं.

bollywood
अगला लेख