Begin typing your search...

Dostana 2 Update: Lakshya Lalwani के साथ Sreeleela तो क्या Vikrant Massey के संग रोमांस करेंगी Pratibha Ranta?

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म दोस्ताना 2 एक बार फिर सुर्खियों में है। 2008 की सुपरहिट फिल्म 'दोस्ताना' की यह सीक्वल लंबे समय से अटकी हुई थी, लेकिन अब यह पटरी पर लौटती नजर आ रही है. कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बाद मेकर्स ने विक्रांत मैसी को लीड रोल में कास्ट किया है, जिसकी पुष्टि खुद एक्टर ने की है. फिल्म में लक्ष्य भी अहम भूमिका में होंगे.

Dostana 2 Update: Lakshya Lalwani के साथ Sreeleela तो क्या Vikrant Massey के संग रोमांस करेंगी Pratibha Ranta?
X
( Image Source:  Instagram: lakshya,vikrantmassey,pratibha_ranta,sreeleela14 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Jan 2026 10:54 AM IST

Dostana 2 Update: करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन की 'दोस्ताना 2' (Dosatana 2) फिल्म पिछले कई सालों से खबरों में बनी हुई है. यह करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म है, जो 2008 की सुपरहिट फिल्म 'दोस्ताना' की अगली कड़ी है. उस समय यह फिल्म काफी मशहूर हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. शुरुआत में दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन, लक्ष्य और जाह्नवी कपूर को लिया गया था.

यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी. लेकिन बाद में कार्तिक आर्यन फिल्म से बाहर हो गए. इसके बाद मेकर्स ने नए सिरे से कास्टिंग की और अब विक्रांत मैसी को लीड रोल में लिया गया है. लक्ष्य अभी भी फिल्म में बने हुए हैं. हाल ही में विक्रांत मैसी ने टाइम्स नाउ की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार के साथ एक खास इंटरव्यू में खुद कन्फर्म किया था कि वे 'दोस्ताना 2' कर रहे हैं.

विक्रांत और लक्ष्य की जमेगी जोड़ी

उन्होंने कहा था, 'यह खबर पहले से ही बाहर आ चुकी है. मैं 'दोस्ताना 2' कर रहा हूं. यह मेरी पहली धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म है.' विक्रांत ने यह भी बताया कि फिल्म में वे एक नए अंदाज में नजर आएंगे, अच्छे-खासे डिजाइनर कपड़े पहनेंगे, यूरोप में शूटिंग होगी और यह काफी मजेदार होगी. अब नई खबर यह है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. फिल्मफेयर को एक सूत्र ने बताया कि विक्रांत मैसी और लक्ष्य फरवरी 2026 में 'दोस्ताना 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि अभी फिल्म के बाकी डिटेल्स जैसे डायरेक्टर, पूरी कहानी या फीमेल लीड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दोनों एक्टर्स की जोड़ी काफी इंट्रेस्टिंग होने की उम्मीद है.

Instagram: lakshya, vikrantmassey

प्रतिभा रांटा या श्रीलीला

जहान्वी कपूर के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आया है कि वे फिल्म में हैं या नही क्योंकि पहले वे इसमें थीं, लेकिन अब कास्ट में बदलाव के बाद फीमेल लीड किसी नई या डेब्यू एक्ट्रेस की हो सकती है. जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तब जहान्वी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी लीड रोल में थे, लेकिन कार्तिक आर्यन ने फिल्म छोड़ दी थी. ई रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलीला ने जहान्वी कपूर की जगह ले ली है. कुछ नई रिपोर्ट्स में प्रतिभा रांटा को लीड रोल के तौर पर फाइनल किए जाने की बात कही गई है. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि लीड एक्ट्रेस श्रीलीला है या प्रतिभा रांटा.

Instagram: pratibha_ranta, sreeleela14

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो, विक्रांत जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ'रोमियो में नजर आएंगे, जिसमें शाहिद कपूर और त्रिप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उनकी पिछली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' थी, जिसमें शनाया कपूर के साथ काम किया था. वहीं लक्ष्य ने हाल ही में आर्यन खान के डायरेक्टेड वेब सीरीज 'द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम किया है. उनकी अगली फिल्म 'चांद मेरा दिल' है, जिसमें अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे. 'दोस्ताना 2' अब पटरी पर आ गई है और फरवरी 2026 से शूटिंग शुरू होने की संभावना है. फैंस को इस रोमांटिक-कॉमेडी का इंतजार रहेगा.

bollywoodkaran johar
अगला लेख