मुंबई को 'बॉम्बे' कहने पर Kapil Sharma विवादों में, मनसे ने दी सख्त चेतावनी, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं
कॉमेडियन कपिल शर्मा उस वक्त विवादों में फंस गए जब उन्हें उनके शो में मुंबई को 'बॉम्बे' कहना भारी पड़ गया. जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कॉमेडियन पर भड़क गई और अपनी गलती सुधारने के लिए चेतावनी दी है.

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपने नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर विवादों में घिर गए हैं. विवाद की वजह बनी है शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहना. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इसे शहर और उसके लोगों का अपमान बताया है और कपिल शर्मा को साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में इस शब्द का इस्तेमाल न किया जाए. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा शो का एक एपिसोड स्ट्रीम हुआ था जिसमें शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम मेहमान बनकर आए थे.
इसी एपिसोड में बातचीत के दौरान हुमा कुरैशी ने अपने भाई के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए मुंबई को 'बॉम्बे' कहा. उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि वह मूल रूप से मुंबई की नहीं हैं, इसलिए उनके भाई की मौजूदगी उन्हें इस शहर में सुकून देती है. वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मनसे के मैनेजरअमेय खोपकर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने एक्स हैंडल पर कपिल शर्मा शो की यह क्लिप शेयर की और नाराज़गी जताई.
अमेय खोपकर का बयान
अमेय खोपकर ने मराठी भाषा में लिखा, 'हालांकि बॉम्बे का नाम आधिकारिक तौर पर मुंबई रखे हुए 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड के कई सितारे, राज्यसभा सांसद, और शो के एंकर ‘बॉम्बे’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. यह शहर और यहां के लोगों का अपमान है.' उन्होंने आगे कपिल शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा, 'आप इतने सालों से मुंबई में काम कर रहे हैं. यह आपकी कर्मभूमि रही है, यहां के लोग आपको पसंद करते हैं और आपके शो देखते हैं. ऐसे में आप इस शहर का अपमान कैसे कर सकते हैं? अगर यह गलती से हुआ है तो तुरंत सुधार कीजिए. अपने शो में आए सभी मेहमानों और एंकरों को पहले से बता दीजिए कि वे मुंबई को बॉम्बे या बंबई न कहें. उन्हें मुंबई ही कहना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मनसे एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.'
शो और कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी
कपिल शर्मा इस समय 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीज़न की होस्ट कर रहे हैं. इस शो को साल 2024 में पहली बार नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया था और अब तक इसके दो सीज़न पूरे हो चुके हैं. हर सीज़न में 13 एपिसोड होते हैं. शो में बॉलीवुड और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होती हैं और कपिल अपने अंदाज़ में उनसे मज़ेदार बातचीत करते हैं. शो की खासियत यह है कि इसमें कॉमेडी के साथ-साथ हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिलती है. शो से जुड़ी अन्य हस्तियों में अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा भी शामिल हैं.
विवाद का असर
हालांकि यह विवाद एक शब्द के इस्तेमाल को लेकर है, लेकिन इसका असर शो और कपिल की छवि पर पड़ सकता है। मनसे अपनी सख्त छवि के लिए जानी जाती है और मुंबई के नाम को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है। अब देखना यह होगा कि कपिल शर्मा इस विवाद पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह मनसे की मांग के अनुसार शो में बदलाव करते हैं।