Begin typing your search...

Kangana Ranaut ने R Madhavan के साथ शुरू की न्यू फिल्म की शूटिंग, 10 साल बाद एक साथ आएंगे नजर

एक्ट्रेस, जो मंडी से भाजपा सांसद भी हैं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस अनटाइटल फिल्म के क्लैपरबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें फिल्म का नाम नहीं लिखा है. हालांकि इस फिल्म में उनके साथ आर. माधवन नजर आएंगे जो आखिरी बार उनके साथ साल 2015 में आई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' में नजर आए थे.

Kangana Ranaut ने R Madhavan के साथ शुरू की न्यू फिल्म की शूटिंग, 10 साल बाद एक साथ आएंगे नजर
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Jan 2025 3:41 PM

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' के को-एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यह अनाउंसमेंट कंगना की 'इमरजेंसी' की रिलीज़ के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. कंगना की डायरेक्टेड, स्क्रिप्टेड और प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

एक्ट्रेस, जो मंडी से भाजपा सांसद भी हैं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस अनटाइटल फिल्म के क्लैपरबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ भी नहीं है. अपकमिंग फिल्म विजय द्वारा निर्देशित और ट्राइडेंट आर्ट्स के आर रवींद्रन द्वारा प्रोड्यूस्ड होगी.

Screenshot Image From Instagram : kanganaranaut

साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग

2023 में, एक्स पर पोस्ट कटे हुए, कंगना ने एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग शुरू की. अन्य डिटेल जल्द ही आ रहे हैं. फिलहाल इस बेहद असामान्य और इंट्रेस्टिंग स्क्रिप्ट के लिए आपके सभी सपोर्ट और आशीर्वाद की जरूरत है.' कंगना और माधवन ने पहले आनंद एल राय की 2011 की रोमांटिक कॉमेडी 'तनु वेड्स मनु' में काम किया था, जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही थी. इसके बाद 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' नाम से एक सीक्वल आया, जो 2015 में रिलीज़ हुआ था.

कंगना की 11वीं फ्लॉप फिल्म

बता दें कि 'इमरजेंसी' ने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.05 करोड़ रुपये और पांचवें और छठे दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 16.63 करोड़ रुपये है. 'इमरजेंसी' कंगना रनौत के करियर की 11वीं फ्लॉप फिल्म है. 2015 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' उनकी आखिरी हिट फिल्म थी. कंगना को आखिरी बार 'तेजस' में देखा गया था. जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख