Bobby Deol का वायरल हुआ औरगंजेब अवतार, 'Hari Hara Veera Mallu' से रिलीज हुआ एक्टर का फर्स्ट लुक
पोस्टर में बॉबी को मैटेलिक डिटेलिंग वाली ब्लैक ऑउटफिट पहने और तलवार लहराते हुए देखा गया है. जितना फिल्म में उनके लुक ने फैंस को एक्साइटेड किया, वहीं अन्य लोग पोस्टर पर नजर आ रही रिलीज की डेट को देखकर खुश हो रहे.

बॉबी देओल (Bobby Doel) 27 जनवरी को 56 साल के हो गए और इस खास मौके पर, पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें वह औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे है. कृष जगरलामुडी और ज्योति एम कृष्णा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस समर सीजन में रिलीज होगी. बॉबी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए, एचएचवीएम के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 'बेमिसाल, मैग्नेटिक स्क्रीन अपीयरेंस वाले व्यक्ति @thedeol को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! - टीम #हरिहरवीरामल्लू.'
पोस्टर में बॉबी को मैटेलिक डिटेलिंग वाली ब्लैक ऑउटफिट पहने और तलवार लहराते हुए देखा गया है. जितना फिल्म में उनके लुक ने फैंस को एक्साइटेड किया, वहीं अन्य लोग पोस्टर पर नजर आ रही रिलीज की डेट को देखकर खुश हो रहे. जिसमें कंफर्म किया गया कि यह 28 मार्च को रिलीज होगी.' एक फैन ने पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'फाइनली रिलीज डेट सामने आ गई.' दूसरे ने लिखा, 'शानदार लुक @HHVM टीम, रिलीज की तारीख रिवील करने के लिए धन्यवाद.'
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
'हरि हर वीरा मल्लू' पवन की उन फिल्मों में से एक है जो उनकी राजनीतिक कमिटमेंट्स के कारण पेंडिंग हो गई थी. वह अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. कृष ने पिछले साल ज्योति को निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी और फिल्म 2020 में फ्लोर पर चली गई. 2024 में, निर्माता एएम रत्नम ने अनाउंस किया कि फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी.
फिल्म में है अनुपम खेर
फिल्म 17वीं शताब्दी के प्रसिद्ध डाकू वीरा मल्लू की कहानी बताती है. फिल्म में निधि अग्रवाल और अनुपम खेर भी हैं, जिसका म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है. पवन हाल ही में विजयवाड़ा के पास फिल्म की शूटिंग में फिर से शामिल हुए. उनके पास 'उस्ताद भगत सिंह' और 'दे कॉल हिम ओजी' भी हैं. वहीं बॉबी को आखिरी बार सूर्या स्टारर 'कंगुआ' में देखा गया था.