Begin typing your search...

'Chhava' के आपत्तिजनक दृश्य और लेजिम डांस पर महाराष्ट्र के मंत्री ने उठाए सवा, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मैडॉक फिल्म्स की 'छावा' मराठा शासक के वीरतापूर्ण 1681 के शासनकाल की कहानी है. इससे पहले, सामंत ने एक्स पर एक पोस्ट में संभाजी महाराज की जीवन कहानी को स्क्रीन पर लाने के प्रयास की सराहना की थी. हालांकि, एकनाथ शिंदे खेमे के नेता ने ऐतिहासिक सटीकता और मराठा राजा के प्रति सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया.

Chhava के आपत्तिजनक दृश्य और लेजिम डांस पर महाराष्ट्र के मंत्री ने उठाए सवा, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
X
( Image Source:  Instagram : vickykaushal09 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Jan 2025 1:03 PM

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पीरियड ड्रामा 'छावा' (Chhava) फरवरी में रिलीज होने से पहले मुसीबत में फंस गई है. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज पर ऐतिहासिक नाटक को थिएटर में रिलीज होने से पहले "इतिहासकारों और विद्वानों" को दिखाया जाना चाहिए.

मंत्री ने कहा, अगर वे कोई आपत्ति उठाते हैं तो हम इसे रिलीज नहीं होने देंगे। सामंत ने छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाने वाले एक खास सीन पर चिंता व्यक्त की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सामंत ने कहा, 'फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाया गया है. निर्देशक को इस हिस्से को काट देना चाहिए. यह फिल्म इतिहासकारों और विद्वानों को दिखाई जानी चाहिए. अगर वे आपत्ति उठाते हैं, तो हम इसे रिलीज नहीं होने देंगे.'

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मैडॉक फिल्म्स की 'छावा' मराठा शासक के वीरतापूर्ण 1681 के शासनकाल की कहानी है. इससे पहले, सामंत ने एक्स पर एक पोस्ट में संभाजी महाराज की जीवन कहानी को स्क्रीन पर लाने के प्रयास की सराहना की थी. हालांकि, एकनाथ शिंदे खेमे के नेता ने ऐतिहासिक सटीकता और मराठा राजा के प्रति सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, 'यह खुशी की बात है कि धर्म रक्षक और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है. दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं. हालांकि, कई उन्होंने अपनी राय व्यक्त की है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारी स्थिति यह है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और जानकार लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए, जो कुछ भी महाराज के सम्मान को नुकसान पहुंचाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

उन्होंने चेतावनी दी कि फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जो भी आपत्तिजनक हो उसे हटा देना चाहिए. "फिल्म देखने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा, नहीं तो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.'. बता दें कि रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.'

bollywoodbollywood movies
अगला लेख