Begin typing your search...

छप्परफाड़ कमाई कर रही Akshay Kumar की 'Sky Force', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान उड़ जाएंगे होश

Sky Force Day 3 Box Office: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 60 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. कुल कमाई 68.50 करोड़ रुपये हो गई है.

छप्परफाड़ कमाई कर रही Akshay Kumar की Sky Force, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान उड़ जाएंगे होश
X
( Image Source:  @Apna_Bollywood )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Jan 2025 1:38 PM IST

Sky Force Day 3 Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिपब्लिक-डे पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. रविवार को स्काई फोर्स ने तीसरे दिन 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फोर्स ने सिर्फ रिलीज के तीन दिन के अंदर ही 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है बहुत जल्दी फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का डायरेक्शन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा वीर पहारिया, निमरत कौर और सारा अली खान लीड रोल में हैं.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पहले दिन फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये और कमाए. जिससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 68.50 करोड़ रुपये से अधिक हो गई. अक्षय कुमार की इस फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही है , लेकिन अगर फिल्म का कलेक्शन पूरी तरह से ऑर्गेनिक होता तो फिल्म के चाहने वालों की मुस्कान और भी बढ़ जाती. फिल्म के निर्माताओं ने टिकट की कीमतों पर भारी छूट दी है.

ऑडियंस को पसंद आ रही फिल्म

इस फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग इसकी कहानी और रोल को लेकर चर्चा कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म शाहिद कपूर की देवा के सामने कैसा प्रदर्शन करती है, जो 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.

क्या है फिल्म स्काई फोर्स की कहानी?

स्काई फोर्स भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर बनी है. जिसमें पायलटों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करती है. वीर पहाड़िया युवा स्क्वाड्रन लीडर टी. कृष्ण विजय के किरदार को निभा रहे है. वहीं अक्षय कुमार ग्रुप कैप्टन ए. ओ. आहूजा का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म एक्शन और इमोशनल स्टोरी से भरपूर है. यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए बेहद खास मानी जा रही है. पिछले कुछ समय से एक्टर की फिल्म लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है अब स्काई फोर्स से उम्मीद की जा रही है कि उनकी शानदार वापसी होने वाली है.

bollywood
अगला लेख