Begin typing your search...

Chhava से डिलीट होगा विवादित लेजिम डांस, फिल्म के डायरेक्टर Laxman Utekar ने किया कंफर्म

हाल ही में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें एक लेज़िम डांस सीक्वेंस है. जिसे देखने के बाद महाराष्ट्र के कुछ मंत्रियों ने इस पर आपत्ति जताई और लेज़िम डांस को हटाने की मांग की. अब इसपर फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म से विवादित डांस को हटाने का फैसला किया है

Chhava से डिलीट होगा विवादित लेजिम डांस, फिल्म के डायरेक्टर Laxman Utekar ने किया कंफर्म
X
( Image Source:  Instagram : laxman.utekar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Jan 2025 3:11 PM

बीते रविवार को, महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने छावा के एक दृश्य पर आपत्ति जताई, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल को लेजिम डांस करते दिखाया गया है. इसके जवाब में फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने खुलासा किया कि राज ठाकरे से मुलाकात के बाद उन्होंने फिल्म से इस सीन को हटाने का फैसला किया.

अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्माता ने कहा, 'मैं राज ठाकरे से मिला हूं. वह एक अच्छे रीडर और अध्यनशील पर्सन हैं, इसलिए, मैंने उनसे कुछ सुझाव और मार्गदर्शन लिया है और मैं कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए बहुत मददगार हैं. उनसे मिलने के बाद, मैंने उन दृश्यों को हटाने का फैसला किया है जहां हमने दिखाया है कि संभाजी महाराज लेज़िम डांस कर रहे थे.'

इस किताब से प्रेरित है फिल्म

उन्होंने आगे कन्फर्म किया कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के डांस सीक्वेंस को फिल्म से हटा दिया जाएगा और कहा, 'लेज़िम डांस कोई बड़ी बात नहीं है. संभाजी महाराज उस लेज़िम डांस से बहुत बड़े हैं. इसलिए हम उन दृश्यों को फिल्म से हटाने जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार शिवाजी सावंत की किताब 'छावा' से प्रेरित है, जिसमें संभाजी को 20 वर्षीय योद्धा के रूप में दर्शाया गया है.

आयोजित होगी स्पेशल प्रीमियर

हालांकि, किरदार से आहत हुए लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए, उटेकर ने डांस को हटाने का फैसला किया. निर्देशक ने महाराष्ट्र के विभिन्न मंत्रियों की चिंताओं को भी पहचाना, और रिलीज से पहले इतिहासकारों द्वारा फिल्म को देखने के महत्व पर जोर दिया. उटेकर ने बताया कि 29 जनवरी को एक स्पेशल प्रीमियर शो का आयोजन किया गया है, जिसमें इतिहासकार और विशेषज्ञ शामिल होंगे जो अपना मार्गदर्शन देंगे.' बता दें कि रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख