अल्कोहलिक थीम सॉन्ग पर बोली Kangana Ranaut, संसद में उठाएंगी शराब को बढ़ावा देने वाले गानों का मुद्दा?
दिलजीत ने कहा था कि वह शराब पीते हैं और ऐसे गाने न गाने की शपथ लेने को तैयार हैं, बशर्ते हर जगह शराब की दुकानें बंद हों. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है.

हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) शराब पर आधारित गानों को लेकर बहस में घिर गए थे. हैदराबाद में उनके दिल-लुमिनाटी टूर के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान, उन्हें शराब को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने का निर्देश दिया गया था.
दिलजीत ने कहा था कि वह शराब पीते हैं और ऐसे गाने न गाने की शपथ लेने को तैयार हैं, बशर्ते हर जगह शराब की दुकानें बंद हों. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन सामने आया है.
कला में भावनाएं ही मायने रखती हैं
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन गानों के बारे में खुलकर बात की है जो ड्रग्स, शराब और हिंसा पर बेस्ड हैं. एजेंडा आजतक से बात करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या वह इस मुद्दे पर संसद में बात करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि जनता की भी इसकी जिम्मेदारी है. कंगना ने कहा, 'कलात्मक अभिव्यक्ति किसी चीज पर निर्भर नहीं है. हिमाचल लोक संगीत में ऐसे कई गाने हैं. कला में, भावनाएं ही मायने रखती हैं. हर किसी की अपनी-अपनी होती है. ऐसा कहा जा रहा है कि, जब नारकोटिक्स के सेवन जैसी आदतों की बात आती है, तो यह न केवल सरकार की नहीं बल्कि आम जनता की भी जिम्मेदारी है.'
तेलंगाना सरकार से नोटिस
अपने शो के दौरान दिलजीत ने अपने चार्टबस्टर्स लेमोनेड और 5 तारा में शब्दों में बदलाव किया. इन सॉन्ग में मूल रूप से शराब और ठेका (शराब की दुकान) जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद उन्होंने ऐसा किया. लेमोनेड में दारू (शराब) 'कोक' बन गया, जबकि 5 तारा में ठेका (शराब की दुकान) की जगह 'होटल' ने ले ली. दिलजीत ने अहमदाबाद में किसी भी शराब-थीम वाले ट्रैक पर साइन करने से भी परहेज किया। उनका अगला परफॉर्म 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगा. दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 का समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा.
17 जनवरी को रिलीज होगी कंगना की फिल्म
वहीं बात करें एक्ट्रेस कि तो फैंस कंगना को अगली बार मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' में देखेंगे. इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. यह अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म, एक जीवनी पर आधारित राजनीतिक थ्रिलर, इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालती है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की इमरजेंसी लागू की थी.