'कल हो ना हो' की एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें
'करिश्मा का करिश्मा' स्टार झनक शुक्ला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रेमी स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. झनक शुक्ला ने लहंगा छोड़कर अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी चुनी.

टीवी शो 'करिश्मा का करिश्मा' और 'कल हो ना हो' में अपनी भूमिका के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस 'झनक शुक्ला' ने 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई है. झनक ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी रचाई है. जिसकी तस्वीरें सामने आ गई है.
शुक्रवार को भगवती स्टूडियोज ने झनक शुक्ला और स्वप्निल सूर्यवंशी की शादी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में कपल की शादी के मजेदार और इमोशनल पलों की झलक दिखाई गई. वीडियो में एक्टर के फेरे लेते समय झनक की मां भावुक होती नजर आईं.
'सोन परी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत
झनक शुक्ला ने लहंगा छोड़कर अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी चुनी, जबकि स्वप्निल सूर्यवंशी ने उन्हें ऑफ-व्हाइट शेरवानी में कंप्लीट किया. इस शादी में एक्ट्रेस का खास परिवार और दोस्त शामिल हुए. झनक शुक्ला टेलीविजन एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं, जो 'कुंडली भाग्य' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. झनक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'सोन परी' से की थी. हालांकि वह शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' में अपनी भूमिका से पॉपुलर्टी मिली. उन्होंने फिल्म में प्रीति जिंटा के किरदार जिया कपूर की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 'करिश्मा का करिश्मा' में काम किया और एक घरेलू नाम बन गईं. झनक ने इरफान खान की डेडलाइन: सिर्फ 24 घंटे में भी काम किया था.
एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रही
हालांकि, झनक ने जल्द ही इंडस्ट्री छोड़ दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी, यह अपने आप हो गया. मैं एक चाइल्ड आर्टिस्ट थी, लेकिन एक समय के बाद मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए और इसलिए मैंने खुद को अपनी पढ़ाई में बिजी कर लिया और जब मैंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की, तो मुझे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रही.' झनक ने एमबीए पूरा किया और बाद में मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. झनक के पति स्वप्निल सूर्यवंशी एक मैकेनिकल इंजीनियर है और उन्हें फिटनेस के प्रति बेहद जूनून है. वह अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन (एसीएसएम) द्वारा सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर के रूप में काम करते हैं.