पूरी तरह से खत्म हो वक्फ, बीजेपी को थैंक्यू... वक्फ संशोधन बिल को मिला इस एक्टर का सपोर्ट
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर गरमागरम चर्चाओं के बीच बॉलीवुड में बवाल मचाने वाले शख्स कमाल आर खान ने कहा कि बीजेपी सरकार के इस फैसले के लिए सभी मुस्लमानों को उन्हें थैंक्यू बोलना चाहिए. वह वक्फ बोर्ड बिल के सपोर्ट में हैं.

वक्फ संशोधन बिल 2025 पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसके बावजूद बहुमत के साथ यह बिल पास हो गया, लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और कांग्रेस, AIMIM जैसे पार्टी इसके खिलाफ हैं. ऐसे में एक मुस्लिम एक्टर ने इस बिल के सपोर्ट में उतरे हैं.
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान हैं. उन्होंने एक्स पर इस बिल को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें वह बीजेपी सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
पूरी तरह से खत्म करे वक्फ
केआरके ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा ' #WaqfBoard ने मेरे या मेरे किसी दोस्त या मेरे किसी रिश्तेदार या मेरे पूरे गांव या इलाके के किसी भी व्यक्ति के लिए क्या किया है? कुछ भी नहीं. वक्फ बोर्ड कुछ भ्रष्ट मुसलमानों के लिए अपनी रसोई चलाने का एक संगठन है. इसलिए @BJP4India सरकार ने #WaqfBill में संशोधन करके अच्छा काम किया है. मैं @AmitShahOffice और @narendramodi जी का पूरा समर्थन करूंगा अगर वे इस संगठन को पूरी तरह से खत्म कर दें!
केआरके हैं मौकापरस्त
केआरके का भाजपा को सपोर्ट करना लोगों को समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि उनके बयानों का इतिहास काफी विवादित रहा है. जहां कुछ लोग उनके कमेंट को मौक़ापरस्त मानते हैं. वहीं कुछ का कहना है कि वे भाजपा के एक दुर्लभ कदम को सामने ला रहे हैं, जिसे मुस्लिम समर्थक माना जाता है.