New Year 2025: काजोल से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इस खास अंदाज में सेलेब्स ने दी अपने फैंस को नए साल की बधाई
हर साल की तरह इस बार भी सेलेब्स ने अनोखे अंदाज में अपने फैंस को नए साल पर विश किया है. जहां काजोल फैमिली फोटो शेयर की है. वहीं, दूसरी ओर सोनाक्षी ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ एक वीडियो शेयर कर सभी को विश किया है.
नया साल नई खुशियां, उम्मीदें और तरक्की लेकर आता है. हर साल हमें कुछ नया सिखाकर जाता है. अक्सर लोग नए साल का जश्न मनाते हैं, ताकि आने वाला साल भी खुशियों से भरा रहे है. नया साल शुरू हो गया है. ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सभी एक-दूसरे को विश करते हैं.
अपने ग्लैमर, अट्रैक्शन और व्यक्तित्व के लिए जाने जाने सेलेब्स ने भी फैंस को अपने खास अंदाज में विश किया है. अमिताभ बच्चन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को नए साल की बधाई दी हैं.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को अनोखे तरीके से बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा "T 5242 - चल पड़ा, 365 दिनों के लिए."
काजोल ने किया फैंस को विश
इसके अलावा, काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर परिवार के साथ कई फोटोज शेयर कीं, क्योंकि वह नए साल का इंतजार कर रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा "और यह खत्म हो गया! यकीनन किसी फिल्म की एंडिंग से बेहतर है. आप सभी को आने वाले साल की शुभकामनाएं. #blessedbe #toasttothenewyear #happynewyear."
सोनाक्षी ने शेयर किया वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल हमेशा कपल गोल्स देते रहते हैं और इस जोड़ी ने नए साल में भी शानदार अंदाज़ में एंट्री की. सोनाक्षी ने हाल ही में अपनी यात्रा से जहीर के साथ अपने नए साल के जश्न की एक झलक शेयरी की थी. जहां दोनों ने सिडनी में एक आतिशबाजी का आनंद लिया और आधी रात को घड़ी बजने पर एक-दूसरे को गले लगाया. अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, "हमारा हैप्पी न्यू ईयर हो गया!!! @sydney से हैप्पी न्यू ईयर."
बेबी जॉन
बेबी जॉन के प्रोड्यूसर एटली ने पत्नी प्रिया के साथ कुछ फोटोज शेयर कीं और अपने फैंस को नए साल पर विश किया. एटली ने फोटो के कैप्शन में लिखा- "सभी को हैप्पी न्यू ईयर 2025. यह साल खुशी, शांति, समृद्धि और ज्यादा पॉजिटिविटी लेकर आए. भगवान भला करे"
तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी ने अपने 2024 के माइल स्टोन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी फिल्म की शूटिंग, प्रमोशन, डांस, छुट्टियों के पल, फैंस मीटिंग और बर्फीले फिनलैंड का खूबसूरत नजारा दिख रहा है.
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने भी अपने फैंस को एक पिक्चर-परफेक्ट फैमिली फोटो के जरिए विश किया है, जिसमें जेनेलिया और उनके दो बच्चे मैचिंग पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को... 2025 की शुभकामनाएं!!!"





