जानें क्यों इस हसीना के कहने पर राजकुमार राव पी गए थे आधी बोतल बीटाडीन?
स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म ' विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर ऑडियंस को बेहद पसंद आ रहा है. राजकुमार राव इस फिल्म में भी कॉमेडी रोल में नजर आएंगे.

स्त्री 2 की धमाकेदार सक्सेस के बाद राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके हैं. ट्रेलर देख दर्शकों को खूब मजा आया. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव इतने भोले हैं कि एक एक्ट्रेस के कहने पर उन्होंने आधी बोतल बीटाडीन पी ली थी.. चलिए जानते हैं यह दिलचस्प किस्से के बारे में.
राजकुमार हैं बेहद भोले
राजकुमार राव ने जान्हवी के साथ दो फिल्में की है. यह किस्सा जान्हवी के साथ उनकी पहली फिल्म रूही से जुड़ा हुआ है. अपनी दूसरी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने बताया था कि राजकुमार किसी की भी बात पर आसानी से भरोसा करने वाले लोगों में से है.
जानें क्यों पी राजकुमार ने बीटाडीन?
प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने बताया '' रूही की शूटिंग के दौरान राजकुमार राव का गला खराब हो गया था, जिस पर मैंने उन्हें बीटाडीन दवा लेने के लिए कहा था, लेकिन राजकुमार को यह नहीं पता था कि बीटाडीन से गरारे किए जाते हैं. ऐसे में राज ने दवा की आधी बोतल ही पी ली.साथ ही, जान्हवी ने बताया कि जब अगले दिन मैंने उनसे पूछा कि खराश कैसे है, तो राज ने कहा कि गला तो एकदम ठीक हो गया है. इस पर मैनें राज से पूछा कि कितनी बार गरारे किए थे, तो उन्होंने बताया कि वह दवाई की आधी बोतल पी गए थे.'
जान्हवी कपूर का वर्क फ्रंट
जान्हवी कपूर एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म "धड़क" से की थी. वह मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और लेट श्रीदेवी की बेटी हैं. उन्होंने "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" और "रूही" जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.
राजकुमार राव का वर्क फ्रंट
राजकुमार राव ने लव सेक्स और धोखा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असली पहचान 2013 में फिल्म "काई पो चे!" से मिली. इसके बाद, उन्होंने "बरेली की बर्फी", "अधूरी", "शादी में ज़रूर आना", "न्यूटन" और "स्त्री" जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया.