Begin typing your search...

Allu Arjun की रिहाई के लिए जबरा फैन ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अल्लू अर्जुन की जेल से रिहाई की मांग को लेकर एक फैन ने शुक्रवार रात चंचलगुडा जेल के बाहर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने की कोशिश की.

Allu Arjun की रिहाई के लिए जबरा फैन ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Dec 2024 12:14 PM IST

हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ से हुई मौत की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार होने के बाद अल्लू अर्जुन चर्चा में हैं. उनकी गिरफ्तारी से उनके फैंस में हंगामा मच गया, जिन्होंने सुपरस्टार का सपोर्ट किया और खुले तौर पर उनकी गिरफ्तारी पर अपनी अस्वीकृति व्यक्त की. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.

जिसमें अल्लू अर्जुन की जेल से रिहाई की मांग को लेकर एक फैन ने शुक्रवार रात चंचलगुडा जेल के बाहर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने की कोशिश की. वायरल वीडियो में फैन ने कथित तौर पर खुद पर पेट्रोल डाल रहा है और पुलिस उसे कंट्रोल करने की कोशिश करती दिख रही है. वीडियो को तेलुगु स्क्राइब ने एक्स पर शेयर किया था.

मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं

अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह जेल से रिहा किया गया और उन्होंने अपने आवास के बाहर जमा हुई मीडिया को संबोधित किया. जिसमें एक्टर ने कहा, 'हमें परिवार के लिए बेहद दुख है. मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा. मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई. इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है. यह पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में था... मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं. इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ. मुझे अपनी टिप्पणियां सुरक्षित रखनी चाहिए क्योंकि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता जिससे मामले से छेड़छाड़ हो.'

बिताई जेल में एक रात

अनजान लोगों के लिए, 4 दिसंबर की शाम को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में अचानक अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंच गए. सुपरस्टार की एक झलक पाने को वहां मौजूद फैंस के बीच भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की जान चली गई और सोशल मीडिया पर इस घटना से आक्रोश फैल गया. इस दौरान एक महिला फैन की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसके पति ने एक्टर को दोषी ठहराते हुए शिकायत दर्ज की. इस मामले में बीते 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बावजूद सुपरस्टार ने शुक्रवार की रात जेल में बिताई. इसके पीछे कारण यह है कि अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कल देर रात तक जमानत आदेश की कॉपी नहीं मिली थी. शनिवार की सुबह, अल्लू अर्जुन को उस जेल से रिहा कर दिया गया जहां उन्होंने रात बिताई थी.

अगला लेख