Begin typing your search...

Allu Arjun के रियल लाइफ की 'श्रीवल्‍ली', कैसे हुई थी पत्नी स्नेहा से पहली मुलाकात और फिर प्यार?

सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के जेल से बाहर आने के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी भी दिखाई दे रही हैं, जो अपने पति को हिरासत में लिए जाने पर बेहद दुखी दिख रही हैं. फैंस अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. वह इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं.

Allu Arjun के रियल लाइफ की श्रीवल्‍ली, कैसे हुई थी पत्नी स्नेहा से पहली मुलाकात और फिर प्यार?
X
( Image Source:  Allu Sneha Reddy Instagram )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Dec 2024 3:11 PM IST

Allu Arjun’s Wife Sneha Reddy: पुष्पा-2 के प्रीमियम के दौरान भगदड़ मची थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार को इस मामले में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को एक्टर अंतरिम जमानत पर बाहर आ गए. पति को देखकर स्नेहा रेड्डी और एक्टर की मां भावुक हो गईं. सोशल मीडिया पर स्नेहा और अल्लू अर्जुन की मुलाकात की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर एक्टर के जेल से बाहर आने के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी भी दिखाई दे रही हैं, जो अपने पति को हिरासत में लिए जाने पर बेहद दुखी दिख रही हैं. एक्टर को एक दिन जेल में बिताने के बाद आज रिहा कर दिया गया. अभिनेता को तेलंगाना उच्च न्यायालय ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी. अब स्नेहा की भी काफी चर्चा हो रही है. आगे हम आपको अल्लू अर्जुन की रियल लाइफ श्रीवल्ली के बारे में बताएंगे.

अर्जुन-स्नेहा की पहली मुलाकात

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मीटिंग एक शादी में हुई थी. पहली नजर में दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया था. फिर बाद में नंबर एक्सचेंज हुए और लव स्टोरी शुरू हो गई. वे जल्द ही डेटिंग करने लगे और 2010 में उन्होंने सगाई कर ली. इस जोड़े ने 2011 में शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे हैं. बता दें कि दोनों की फैमिली को शादी के लिए मनाना आसान नहीं था. हालांकि एक्टर की फैमिली 5 मिनट में इस रिश्ते के लिए तैयार हो गई थी.

कौन हैं स्नेहा रेड्डी?

फैंस अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. वह इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं. कपल ने 6 मार्च, 2011 को शादी की थी. अपनी तीन साल की शादी के बाद पहले बच्चे बेबी गर्ल का स्वागत किया. उनकी बेटी का नाम अल्लू अरहा है, अभी उनके दो बच्चे हैं. बता दें कि स्नेहा को इस चकाचौंध वाली दुनिया से दूर रहना पसंद है. वह एक बिजनेस वूमेन हैं. स्नेहा स्टूडियो पिकाबू नाम से अपना खुद का बिजनेल चलाती हैं. यह हैदराबाद के पॉश इलाके में स्थित एक ऑनलाइन फोटो स्टूडियो है. उनके पिता कंचारला चंद्रशेखर रेड्डी एक बिजनेसमैन हैं और तेलंगाना की राजधानी में एक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष हैं.

कहां तक पढ़ी हैं स्नेहा रेड्डी

स्नेहा रेड्डी ने इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से हायर स्टडी की. उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री है. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद स्नेहा भारत वापस आ गईं और अपने पिता के संस्थान में अकादमिक और प्लेसमेंट सेल की निदेशक के रूप में काम किया. इससे उन्हें बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने का अनुभव मिला.

स्नेहा करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्नेहा रेड्डी पास करीब 42 करोड़ की प्रोपर्टी है. स्नेहा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट अल्लू स्नेहा रेड्डी के नाम से है. उनके फॉलोअर्स अभी 91 लाख हैं. वह प्लेटफॉर्म पर अपनी जीवन से जुड़े मूवमेंट को शेयर करती रहती हैं.

bollywood
अगला लेख