Begin typing your search...

पहले भी जेल की हवा खा चुकी है सलमान के घर में घुसने वाली ईशा छाबड़ा, RTO में किया था जमकर हंगामा

हाल ही में सलमान खान के घर एक महिला ने घुसने की कोशिश की थी, जिसका नाम ईशा छाबड़ा है. ईशा ने बताया कि वह जूनियर आर्टिस्ट है और वह सिर्फ सलमान से मिलना चाहती थी. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. ईशा पहले भी जेल की हवा खा चुकी है.

पहले भी जेल की हवा खा चुकी है सलमान के घर में घुसने वाली ईशा छाबड़ा, RTO में किया था जमकर हंगामा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 May 2025 12:45 PM IST

हाल ही में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में ईशा छाबड़ा ने जबरन जबरन घुसने की कोशिश की थी. फिर पुलिस ने महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. जहां इस मामले की शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि उसके खिलाफ कोई पुराना मामला नहीं है, लेकिन अब सामने आया है कि ईशा पहले भी जेल की हवा खा चुकी है.

लेकिन अब जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि उस पर 28 अप्रैल 2025 को अंबोली पुलिस स्टेशन में एक सरकारी कर्मचारी पर हमला करने का केस दर्ज है. इस खुलासे के बाद पुलिस को शक हुआ कि ईशा आदतन हंगामा मचाने वाली महिला हो सकती है.

आरटीओ ऑफिस में किया हंगामा

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुताबिक 28 अप्रैल के दिन ईशा आरटीओ ऑफिस गई थी. जहां उन्होंने दो फीमेल स्टाफ के साथ गुस्से में बात की. ईशाा का कहना था कि उनकी कार को गलत तरीके से दूसरी महिला के नाम पर रजिस्टर कर दिया गया है, जबकि उन्होंने कभी कार बेची ही नहीं. स्टाफ के लोगों ने उन्हें समझाया कि कार का रजिस्ट्रेशन सभी कानूनी दस्तावेजों के आधार पर किया गया था, और उन्हें यह जानकारी पहले ही RTI के ज़रिए दी जा चुकी है.

गुस्से में तोड़ी चीज़ें, छीना मोबाइल

आरटीओ की बात सुनकर ईशा छाबड़ा नाराज़ हो गईं. उन्होंने स्टाफ पर चिल्लाना शुरू कर दिया और वहां रखे कंप्यूटर को खींचने की कोशिश की, जिससे उसका स्टैंड टूट गया. जब वृषाली काले ने उनकी इस हरकत को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो ईशा ने उनका फोन छीन लिया और उनका हाथ मरोड़ दिया. बाद में वह ऑफिस से बाहर निकल गईं और ओला कैब में भागने की कोशिश की, लेकिन फोन उनके हाथ में ही था.

कर्मचारी को मारा मुक्का, फोन तोड़ा

फोन वापस लेने के दौरान ईशा ने कथित तौर पर कर्मचारी भोगले के चेहरे पर मुक्का मारा, जिससे फोन गिरकर टूट गया. तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी और उन्होंने ईशा को हिरासत में लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाया.

salman khan
अगला लेख