Controversy या Strategy! 'हेरा फेरी-3' फिल्म को लेकर Paresh Rawal का नया पोस्ट, यूजर्स बोले सब ड्रामा है...
Hera Pheri 3: परेश रावल ने फिल्न हेरा फेरी-3 विवाद को लेकर नया पोस्ट किया है. रावल ने लिखा, मेरे वकील, अमित नाइक ने मेरी सही टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर सही जवाब दिया है. एक बार वे मेरा जवाब पढ़ेंगे, सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, रावल ने टर्मिनेशन बाद ₹11 लाख की साइनिंग अमाउंट को वापस कर दिया.

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे हिट फ्रेंचाइज़ी 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग 'हेरा फेरी 3' पर्दे पर आने से पहले विवादों में है. एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. अब रावल ने अपनी फिल्म छोड़ दी थी और अब नया अपडेट शेयर किया है. जिसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उन पर ₹25 करोड़ का मुकदमा दायर किया है.
परेश रावल और फिल्म के मेकर्स के बीच अभी भी कुछ ठीक नहीं हुआ है. दोनों के बीच फीस को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्टर ने नया पोस्ट किया है.
क्या बोले परेश रावल?
एक्स पोस्ट में परेश रावल ने लिखा, मेरे वकील, अमित नाइक ने मेरी सही टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर सही जवाब दिया है. एक बार वे मेरा जवाब पढ़ेंगे, सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रावल ने टर्मिनेशन बाद ₹11 लाख की साइनिंग अमाउंट को 15% एनुअल इनटर्स सहित वापस कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा पेमेंट भी दी है, जो उनके अच्छे इरादों को दर्शाती है.
यूजर्स का रिएक्शन
एक्टर की पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट किया है. एक ने लिखा, पर सर आप फिल्म से बाहर क्यों हो रहे हैं? दूसरे ने कहा, बाबूराव नहीं तो फिल्म नहीं. अब फिल्म नहीं देखूंगा. तीसरे ने कहा, जिसकी वजह से इतनी बड़ी फिल्म बनी उस पर ही 25 करोड़ रुपये का केस कर दिया. वहीं कुछ का कहना है कि ये सब एक पीआर गेम है.
अक्षय कुमार की कंपनी का रिएक्शन
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल के टर्मिनेशन को लेकर लीगल एक्शन लिया. कंपनी का कहना है कि परेश रावल की अचानक फिल्म छोड़ने से फिल्म की शूटिंग में रुकावट आई है और इससे बहुत नुकसान हुआ है.
फिल्म की मेकिंग का काम
'हेरा फेरी 3' की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी, और कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की जा चुकी थी. परेश रावल के लेफ्ट करने के बाद, फिल्म की टीम नए कलाकारों की तलाश में है. निर्माता फिरोज नदीवाला ने फिल्म के राइट्स फिर से हासिल किए हैं और वे फिल्म की शूटिंग को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
इस विवाद ने 'हेरा फेरी 3' के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फिल्म के ऑडियंस इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सभी मुद्दे सुलझेंगे और फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होगी.