Begin typing your search...

क्या जल्द आने वाला है ZNMD का सीक्वल? ऋतिक,अभय और फरहान ने दिया Zoya Akhtar को हिंट

क्या जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 के लिए ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर फिर से एक साथ आ रहे हैं? उनका लेटेस्ट वीडियो फैंस को ऐसी उम्मीद जगाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस वीडियो में फरहान ने अपनी बहन जोया को टैग करते हुए हिंट भी दिया है.

क्या जल्द आने वाला है ZNMD का सीक्वल? ऋतिक,अभय और फरहान ने दिया Zoya Akhtar को हिंट
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Jan 2025 10:48 AM IST

कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं, जबकि कुछ फिल्में दर्शकों को दिखाती हैं कि सिनेमा में अच्छा समय कैसा होता है. लेकिन कभी-कभी ऐसी फिल्म रिलीज़ होती है, जो दोनों ही काम करती है. ये मास्टरपीस बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक बन जाती है, जो ऑडियंस पर अपनी एक अलग छाप छोड़ती है.

ऐसी ही एक बेहतरीन फिल्म है जिंददगी ना मिलेगी दोबारा. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म की कहानी से लेकर वन लाइनर्स ने ऑडियंस का जमकर एंटरटेनमेंट किया. वहीं, सालों से फैंस इन स्टार्स का एक साथ आने का इंतजार कर रहे हैं. खैर थ्री मस्कटियर्स ने अब एक बड़ा हिंट दिया है.

क्या जल्द आने वाला है सीक्वल?

तीनों हैंडसम हंक ने अब एक ऐसा हिंट दिया है, जिससे फैंस के बीच इस सीक्वल की चाहत जगा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां फरहान की पत्नी शिबानी अख्तर ने एक ऑफ-स्क्रीन रीयूनियन के दौरान शूट किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

एक-साथ नजर आए एक्टर

इस क्लिप में अभय अपनी ठुड्डी को पकड़े हुए किसी चीज को देखते हुए खुशी से थोड़ा मुस्कुरा रहे हैं. फिर कैमरा ऋतिक पर जाता है, जो उसी डायरेक्शन में देखते हुए अनबिलीवेबल कहते हैं. इस पर हामी भरते हुए फरहान कहते हैं आउटस्टैंडिंग. तब पता चलता है कि वे तीनों अपने सामने रखी द थ्री मस्किटर्स की एक कॉपी की तारीफ कर रहे हैं.

जोया को दिया हिंट

इस वीडियो के कैप्शन में फरहान ने अपनी बहन और फिल्म मेकप जोया अख्तर को टैग किया है, जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. कैप्शन में लिखा "@zoieakhtar क्या आपको हिंट दिख रहे हैं?? खैर, यह वीडियो हमारी एक्साइटमेंट को 5वें गियर में ले जाने के लिए काफी था.

फैंस के कमेंट

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने ऋतिक के फेमस डायलॉग को याद करते हुए लिखा ये सब लिखा हुआ है. वहीं, एक अन्य नेटिजन ने सुझाव दिया कि अपनी नई पत्नियों के साथ एक रोड ट्रिप. जबकि एक कमेंट में लिखा था दुनिया को इसकी ज़रूरत है!


hrithik roshan
अगला लेख