इंडिया के मोस्ट पॉपुलर पैपराजी जो रखते हैं बॉलीवुड सितारों पर अपनी पैनी नजर
इसमें कोई दो राय नहीं है कि दुनिया भर के फैंस को उनके पसंदीदा सेलेब्स की हर छोटी बड़ी अपडेट देने में पैपराजी का बड़ा हाथ है. चाहे वह विरल भयानी या मानव मंगलानी वह सेलेब्रिटीज के हर मोमेंट्स को कैप्चर करने में माहिर हैं.

सेलेब्रिटीज के एयरपोर्ट स्पॉट से लेकर अनसीन मोमेंट्स को फैंस तक पहुंचाने का जिम्मा पैपराजी बखूबी निभाना जानती है. भारत में पैपराजी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और मीडिया लैंडस्केप में एक अहम भूमिका निभाता है.
खासकर जब बॉलीवुड सितारों और मशहूर हस्तियों को कवर करने की बात आती है तो यहां भारत की 5 सबसे बड़ी पैपराजी और सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र हैं. आइए नजर डालते हैं भारत की 5 सबसे बड़ी पैपराजी पर.
मानव मंगलानी
यह बॉलीवुड फोटोग्राफी में एक जाना-माना नाम, मानव मंगलानी को अक्सर हाई-प्रोफाइल इवेंट और सितारों की स्पष्ट तस्वीरें खींचते देखा जाता है. उनका काम कई मेजर एंटरटेनमेंट पब्लिकेशन और वेबसाइटों में छपा है. उन्हें अक्सर सेलिब्रिटी इवेंट्स, अवार्ड शो और अन्य पब्लिक गेदरिंग्स में देखा जाता है. जो अपनी सेलेब्स के कैंडिड मोमेंट्स को कैमरे कैद करने के स्किल के लिए जाने जाते हैं.
विरल भयानी
भारत में सबसे पॉपुलर पैपराजी फ़ोटोग्राफ़रों में से एक, विरल भयानी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तस्वीरें खींचते हैं. उनकी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, क्योंकि वह लगातार सितारों की खास तस्वीरें शेयर करते हैं. विरल भयानी पैपराजी सेलेब्रिटीज के सबसे ज्यादा आने-जाने पर नजर रखती है.
योगेन शाह
इंडस्ट्री के अनुभवी योगेन शाह कई सालों से बॉलीवुड सितारों को कवर करते रहे हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स सितारों की तस्वीरों से भरा हुआ है. उन्हें अक्सर सेलिब्रिटी इवेंट्स, आउटिंग और फिटनेस सेशन में देखा जाता है. जो रिच और पॉपुलर लोगों की लाइफस्टाइल पर करीब से नज़र डालते हैं.
कुणाल गुप्ता
कुणाल गुप्ता एक फोटोग्राफर और पैपराजी हैं जो बॉलीवुड हस्तियों की तस्वीरों के लिए जाने जाते हैं. उनके शॉट्स सितारों को ग्लैमरस सेटिंग्स और अधिक पर्सनल,कैजुअल मोमेंट्स दोनों में कैद करते हैं. वह रेगुलरली सेलिब्रिटी पार्टियों, इवेंट्स और फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट करते हैं. जिससेफैंस को बॉलीवुड की दुनिया के अंदर की झलक मिलती है.
प्रथमेश कामत
प्रथमेश कामत सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र और अक्सर पैपराजी आउटलेट्स के साथ कोलैब करते हैं. उन्हें क्लियर शॉट्स पर फोकस करने के लिए जाना जाता हैं. जो सितारों को ज्यादा से ज्यादा ऑथेंटिक औरप्रैक्टिकल लाइटिंग में दिखाते हैं. वह ज्यादातर फैंस को को मशहूर हस्तियों के अनफ़िल्टर्ड फुटेज देते हैं.