'मैं किसी भी हीरोइन को टक्कर दे सकती हूं......' 'Don' 2 के सीक्वल पर न बुलाए जाने से दुखी थी Isha Koppikar, Priyanka Chopra के लिए कही ये बात
गलाटा इंडिया के साथ बातचीत में ईशा कोप्पिकर ने बताया है कि फरहान अख्तर ने उन्हें पहले आमिर खान स्टारर फिल्म 'दिल चाहता है' ऑफर की थी. जिसमें उन्होंने सोनाली कुलकर्णी की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था.

ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) जिन्हें कंपनी में 'खल्लास' और डॉन में 'आज की रात' जैसे डांस नंबरों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने हाल ही में फरहान अख्तर की फिल्म में अपनी अपीयरेंस के बारे में खुलासा किया और शेयर किया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' में एक भूमिका की ऑफर की गई थी.
ईशा ने शेयर किया कि 'डॉन' में उनकी भूमिका फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका जितनी स्ट्रांग नहीं थी. लेकिन जब उन्हें डॉन के सीक्वल के लिए वापस नहीं बुलाया गया तो उन्हें दुख हुआ.
'दिल चाहता' होती पहली फिल्म
गलाटा इंडिया के साथ बातचीत में ईशा ने बताया कि उन्होंने 'दिल चाहता' है में सोनाली कुलकर्णी की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें यह भूमिका भी ऑफर की गई थी. लेकिन तब तक, उन्होंने अपनी डेट्स दूसरी फिल्म के लिए अलॉट कर दी थीं. उन्हें 'डॉन' में फरहान के साथ फिर से काम करने का मौका मिला, लेकिन वास्तव में उन्हें यह रोल जावेद अख्तर और शबाना आज़मी की वजह से मिला, क्योंकि उन्हें साल 2005 में आई फिल्म 'डी' में उनकी परफॉरमेंस पसंद आई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'डी में मेरी परफॉरमेंस के बाद शबाना जी और जावेद साहब ने मुझे बुलाया. जहां मैंने चंकी पांडे की पत्नी का किरदार निभाया है. उस फिल्म में मुझे गैंगस्टर पकड़ लेते हैं और मेरे सामने उसकी हत्या कर दी जाती है. मैं अपने पति को बचाने के लिए रो रही हूं और चिल्ला रही हूं. तभी मुझे फोन आया और उस फिल्म की ट्रॉफी 'डॉन' थी.'
प्रियंका का रोल उनसे ज्यादा दमदार है
ईशा कोप्पिकर ने 'हम तुम' और '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाने के बारे में भी बात की और कहा कि उन्होंने ये फिल्में कभी नहीं देखीं क्योंकि उनका मानना था कि वह कुछ और करने के लिए बनी हैं. 'डॉन' के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा कि वह इसका हिस्सा बनकर खुश थीं लेकिन फिर भी उन्हें लगा कि प्रियंका का रोल उनसे ज्यादा दमदार है.'
मैं तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हूं
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रियंका की भूमिका मेरी तुलना में अधिक स्ट्रांग थी. मैं इसके लिए अपना 100 प्रतिशत मैं तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हूं. मैं पिछले 25 सालों से तायक्वोंडो सीख रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि मैं एक्शन में शानदार हूं और जहां तक एक्शन का सवाल है. मैं किसी भी हीरोइन को टक्कर दे सकती हूं, भले ही वह मुझसे आधी उम्र की ही क्यों न हो. मुझे पता है कि मैं इसमें अच्छी हूं लेकिन जो हो गया, हो गया.'