'Pushpa 2' की हाई रेट टिकट के बचाव में उतरे Ram Gopal Varma, कहा- इतना रोना क्यों
राम गोपाल वर्मा ने 'पुष्पा 2: द रूल' की हाई रेट टिकट को अपना सपोर्ट दिया है. 'पुष्पा 2: द रूल' की टीम ने अनाउंस किया कि फिल्म ने दुनिया भर में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

सुकुमार की अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' का प्रीमियर 4 दिसंबर की शाम को होगा. फिल्म मेकर्स ने टिकट की कीमतें बढ़ाने काऑप्शन चुना, जिनकी कीमत दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में 2000 से अधिक थी. जहां इस फैसले की आलोचना हुई, वहीं फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने इस कदम का बचाव किया.
राम गोपाल ने अपने एक्स हैंडल पर एक तेगलु में नोट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'सुब्बाराव नामक व्यक्ति ने इडली का होटल खोला और पर प्लेट इडली की कीमत उन्होंने इसे 1000 बताया. सुब्बाराव पर प्लेट इडली के इतने पैसे इसलिए लेते हैं क्योंकि उनका मानना है कि वाडी इडली अन्य इडली से बेहतर है. लेकिन अगर कॉस्टमर को सुब्बाराव इडली उसके लायक नहीं लगती तो वह सुब्बाराव होटल नहीं जाएगा. केवल सुब्बाराव ही ऐसे व्यक्ति हैं जो इसकी वजह से हारेंगे और किसी वजह से नहीं.'
आम आदमी के लिए सस्ती नहीं
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर कोई चिल्लाता है कि सुब्बाराव इडली आम आदमी के लिए सस्ती नहीं है तो यह उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना यह रोना कि सेवन स्टार होटल आम आदमी के लिए सस्ता नहीं है. यह तर्क दिया जाता है कि हम सेवन स्टार होटल के माहौल के लिए भुगतान कर रहे हैं तो 'पुष्पा 2' जैसी हाई क्वालिटी वाली फिल्म के लिए क्यों नहीं पे कर सकते.' अपने इस नोट में निर्माता का कहना है कि डेमोक्रेटिक कैपिटलिज्म क्लास भेदभाव पर काम करती है. सभी प्रोडक्शन की तरह फ़िल्में भी लाभ के लिए बनाई जाती हैं,पब्लिक सर्विस के लिए नहीं.
टिकट की कीमतों पर क्यों रो रहे हैं?
उन्होंने कहा कि अगर आप लक्जरी कारों,शानदार बिल्डिंगस, ब्रांडेड कपड़ों के हाई रेट पर नहीं रोते तो फिर आप फिल्म टिकट की कीमतों पर क्यों रो रहे हैं?. क्या एंटरटेनमेंट घर, खाने और कपड़ों इन तीनों से ज्यादा जरुरी हैं?. उन्होंने कहा, 'उन ज़रूरतों की कीमतों की तुलना में 'पुष्पा 2' के टिकट की कीमत कम है.' गोपाल ने अंत नोट के अंत में लिखा, 'मल्ली सुब्बा राव की होटल चेन ने पहले ही इडली की कीमत तय कर ली है.. इसका रिजल्ट यह है कि सुब्बा राव को किसी भी होटल में सीट नहीं मिल रही है, सभी सीटें बुक हैं!.'
100 करोड़ का आंकड़ा पार
जैसा कि राम गोपाल ने बताया कि 'पुष्पा 2: द रूल' की टीम ने अनाउंस किया कि फिल्म ने दुनिया भर में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अमेरिका में प्री-सेल्स में $2.5 मिलियन की कमाई की है. 'पुष्पा 2: द रूल' सुकुमार की 2021 फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. फिल्म लाल चंदन तस्कर पुष्पा राज की कहानी बताएगी, जिसका किरदार अल्लू अर्जुन ने निभाया है. रश्मिका और फहद उनकी पत्नी, श्रीवल्ली और कट्टर दुश्मन, भंवर सिंह शेकावत की भूमिका निभाते हैं.