Begin typing your search...

'पुष्पा 2' की धमाकेदार एडवांस बुकिंग: फिल्म की रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा तगड़ा कलेक्शन

'पुष्पा 2' जो की कल यानी 5 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. यह अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इसे लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे देशभर के विभिन्न राज्यों के दर्शकों को यह फिल्म अपनी ओर आकर्षित कर सकेगी.

पुष्पा 2 की धमाकेदार एडवांस बुकिंग: फिल्म की रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा तगड़ा कलेक्शन
X
( Image Source:  ANI )

5 दिसंबर को रिलीज होने वाली अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज है. फिल्म के एडवांस बुकिंग आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक बड़ी सफलता हासिल करने के लिए तैयार है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अब तक 62.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और ये आंकड़ा केवल शुरुआती दिनों के ही हैं.

सिनेमाघरों में फिल्म के पहले दिन के लिए टिकटों की बिक्री जबरदस्त हो रही है. 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग के तहत भारत भर में अब तक 21 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं. इस बिक्री से अब तक 62.22 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. अगर हम ब्लॉक सीटों को भी जोड़ें, तो यह आंकड़ा 77.2 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है. इससे साफ पता चलता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह कितना ज्यादा है.

फिल्म की रिलीज से पहले तगड़े कलेक्शन की उम्मीद

इसके अलावा, एकस्पर्ट्स का मानना है कि 4 दिसंबर यानी आज इस आंकड़े में और बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, क्योंकि यह फिल्म के रिलीज से पहले का आखिरी दिन है. फिल्म को लेकर जो उत्साह और क्रेज है, उसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना सकती है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने जताई उम्मीद

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि भले ही 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को एक कार्य दिवस यानी वर्किंग डे के दिन रिलीज हो रही है, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स शानदार है. फिल्म के लिए जो एडवांस बुकिंग हो रही है, उससे यह साफ नजर आता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ओपनिंग कर सकती है. अगर सब कुछ सही रहा, तो यह फिल्म हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन सकती है.

'पुष्पा 2' कई भाषाओं में होगी रिलीज

यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे देशभर के विभिन्न राज्यों और भाषाई समुदायों के दर्शकों को यह फिल्म अपनी ओर आकर्षित कर सकेगी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है, और उनके फैंस को एक और हिट फिल्म का इंतजार है.

इस प्रकार, 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है, और इसके एडवांस बुकिंग आंकड़े इस बात का साफ संकेत दे रहे हैं कि फिल्म की रिलीज के बाद यह एक बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है.

अगला लेख