अल्लाहबादिया ने मांगी माफी... महिला आयोग के सामने कहा- भूलकर भी नहीं होगी गलती, अब गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेशी
कल रणवीर अल्लाहबादिया ने नेशनल कमीशन फॉर वुमन के सामने अपनी गलती के लिए माफी मांगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि अब वह अपने शो में कुछ भी बोलने से पहले चार बार सोचेंगे. इसके अलावा, फ्यूचर में कभी भी ऐसी गलती नहीं होगी, जिससे किसी को ठेस पहुंचे.

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक कमेंट किया था, जिसके चलते यूट्यूबर पर अलग-अलग स्टेट में एफआईआर हुई. इतना ही नहीं, शो में मौजूद दूसरे जज भी कानूनी पचड़े में फंस गए. इसमें समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी और रणवीर का नाम शामिल है.
अब इस मामले में 6 मार्च को चारों लोग कमीशन के सामने पेश हुए. जहां नेशनल कमीशन फॉर वुमन की चेयरपर्सन विजया रहाटकर ने कहा कि 'इस शो में उन्होंने जिस तरह की भषा का इस्तेमाल किया. वह बिल्कुल भी सही नहीं है. कमीशन इस तरह की चीजों के सख्त खिलाफ है. मैं इस बात की कड़ी निंदा करती हूं.' साथ ही, रणवीर ने माफी भी मांगी.
सभी ने मांगी माफी
विजया ने बताया कि जब वह चारों कमीशन के सामने पेश हुए, तो उन्होंने कहा कि वह अपने शब्दों को लेकर खुश नहीं है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हमें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और उनसे गलती हुई है. साथ ही, सभी लोगों ने कमीशन के सामने माफी भी मांगी.
दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती
इस दौरान सभी लोगों ने कहा कि अब वह दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे. साथ ही, वह फ्यूचर में पब्लिक के सामने अपने शब्दों पर खास ध्यान देंगे, जिससे किसी को बुरा न लगे. वह बोलने से पहले चार बार दिल और दिमाग से सोचेंगे. यह पहली और आखिरी बार हुआ है.
रणवीर ने मांगी माफी
रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि उन्होंने जो बोला उसे वापस नहीं लिया जा सकता है, लेकिन वे शो में बहुत सोच-समझकर बात करूंगा. साथ ही, महिलाओं की रिस्पेक्ट की बात करूंगा.
रणवीर पहुंचे गुवाहाटी
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इंडियाज गॉट लैटेंट शो से संबंधित एक मामले के सिलसिले में गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच गए हैं.