'क्या आप पेरेंट्स को खुली हवा...'Ranveer Allahbadia के कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को विनित श्रीनिवासन ने दिया ट्विस्ट
Ranveer Allahbadia ने समय रैना के शो पर पेरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था, जिसके कारण वह बुरी तरह से फंस गए हैं. इसके खिलाफ यूट्यूबर पर केस चल रहा है. इतना ही नहीं, समय ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड भी डिलीट कर दिए हैं.

रणवीर अल्लाहबादिया के ‘वुड यू रदर’ वाले स्टेटमेंट के बाद जमकर हंगामा हुआ. जहां इस बात पर उनके खिलाफ अलग-अलग स्टेट में एफआईआर हुई थी. इतना ही नहीं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. जहां कोर्ट ने रणवीर की सोच को गंदा कहा. साथ ही, उनसे सवाल पूछा कि क्या फूहड़ता और अश्लीलता की कोई लिमिट है?
अब इस कड़ी में कॉमेडियन विनीत श्रीनिवासन ने ट्विस्ट के साथ इस जोक को क्रैक किया है. दरअसल विनीत ने मुंबई में लाफ्स पर मिनट: ब्रेथलेस एडिशन शो में परफॉर्म किया था, जहां ऑडियंस को उनका सेट काफी पसंद आया.
विनीत ने क्या कहा?
यह कॉमेडी नाइट मुंबई में बढ़ते पॉल्यूशन पर बेस्ड थी. जहां परफॉर्मेंस के लिए विनीत के अलावा डेनियल फर्नांडिस, अदिति मित्तल, रौनक रजनी, आधार मलिक और सुप्रिया जोशी थे. जहां विनीत ने मजाक में कहा 'क्या आप अपने पेरेंट्स को 2.5पीएम पार्टिकुलेट में सांस लेते देखना पसंद करेंगे या सरकार को इसमें शामिल होने और इसे हमेशा के लिए सॉल्व करने के लिए कहेंगे?' यह जोक सुन ऑडियंस हंसने और जमकर तालियां बजाने लगी.
इसके बाद जब ऑडियंस शांत हुई थी, विनीत ने बताया की मुंबई की हवा इतनी खराब है कि आप दिन में 2.9 सिगरेट पी लेते हैं. इतना ही नहीं, इसके आगे कॉमेडियन ने कहा कि इससे सिगरेट पीने वालों के रोजाना 60 रुपये बच रहे हैं.
इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी
यह विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले महीने अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बने थे. इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि 'क्या वह अपने पेरेंट्स को हमेशा सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसमें शामिल होकर ऐसा करने से रोकेंगे?' यूट्यूबर के इस कमेंट के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कथित तौर पर 30 से ज़्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का बयान दर्ज नहीं किया है, जिन्होंने इंडियाज गॉट लैटेंट शो होस्ट किया था.