Begin typing your search...

'मैं लुक टेस्ट के लिए तैयार थी...' बॉलीवुड में अपने फेल करियर पर खुलकर बोली Govinda की बेटी Tina Ahuja

2015 में 'सेकंड हैंड हसबैंड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि उन्होंने अपने बॉलीवुड में असफल करियर को अपना लिया है और एक स्टार की बेटी होने के नाते वह लक्जीरियस लाइफ जी रही है.

मैं लुक टेस्ट के लिए तैयार थी... बॉलीवुड में अपने फेल करियर पर खुलकर बोली Govinda की बेटी Tina Ahuja
X
( Image Source:  Instagram : tina.ahuja )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Dec 2024 8:52 PM

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि उनका एक्टिंग करियर वैसा नहीं चल पाया जैसा उन्होंने उम्मीद की थी. टीना ने 2015 में सेकंड हैंड हसबैंड फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और धर्मेंद्र भी थे. उसके बाद से वह किसी फिल्म में नहीं दिखी. लेकिन उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अब वह अपने पिता के करियर में मदद करती हैं, हालांकि गोविंदा खुद पेशेवर तौर पर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अब बॉलीवुड बबल के साथ टीना ने अपने रुके हुए करियर और नेपोटिज्म के बारें में बात की.

उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं इन चीजों से बहुत जल्दी आगे बढ़ गई क्योंकि एक समय के बाद, यह मेरे लिए बहुत परेशान करने वाला हो गया जब लोग कहते थे कि आपके पास घर पर एक इंस्टीटूट है, आप बाहर क्यों स्ट्रगल कर रही हैं. एक समय के बाद यह इतना परेशान करने वाला हो गया कि मैं बार-बार एक ही सवाल का जवाब क्यों दूं?.'

कुछ होना है, तो वो होगा

टीना ने कहा कि अब उन्हें अपने पिता के साथ काम करना अच्छा लगने लगता है. वह कहती है कि उन्होंने तय किया कि वह अपने पिता के साथ काम करना शुरू कर सकती हैं जो उन्हें पसंद हैं. अगर कुछ होना है, तो वो होगा. टीना ने कहा, 'भगवान की कृपा से मुझे घर चलाने की ज़रूरत नहीं है. मुझे सच में अपने पिता के साथ काम करना अच्छा लगने लगा, और मुझे एहसास भी नहीं हुआ कि मैंने बहुत सी चीज़ें पीछे छोड़ दी हैं. मैं सोचती थी, 'चलो छोड़ो, मैं ये नहीं करना चाहती. मैं वो काम करना चाहती हूं जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं.'

मैं लुक टेस्ट देने के लिए तैयार थी

टीना ने कहा कि इंडस्ट्री में उनके बारे में बहुत सी गलतफहमियां थीं. उन्होंने कहा, 'मैं लुक टेस्ट देने के लिए तैयार थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं एक स्टार-किड हूं मैं गोविंदा की बेटी हूं इसलिए मैं लुक टेस्ट देने के लिए तैयार नहीं हूं. अगर लोग अपने दिमाग में मेरे बारे में कहानियां गढ़ना चाहते हैं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती. मैं लुक टेस्ट के लिए तैयार थी, मैं स्क्रीन टेस्ट के लिए तैयार थी, लेकिन यह ठीक है. आप हर कास्टिंग पर्सन को एक ही सवाल का जवाब नहीं दे सकते...इसलिए, मैं आगे बढ़ गई.'

लग्जीरियस लाइफ को अपनाया

टीना ने कहा कि जब उन्होंने अपने पिता के साथ काम करना शुरू किया, तो उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने ऊपर लगे बेवजह के दबाव को दूर करने का फैसला किया और अपने पास मौजूद लग्जीरियस लाइफ को अपनाया. उन्होंने कहा, 'मुझे प्लान बी के मुताबिक बेहतर सुख-सुविधाएं और ट्रीटमेंट मिल रहे थे. टीना ने कहा, 'मैं लीड रोल में क्यों रहूं और इकॉनमी क्लास में जर्नी करूं. जबकि मैं अपने पिता के साथ काम कर सकती हूं और मुझे फर्स्ट क्लास का टिकट मिल सकता है.'

अगला लेख