'अपने जूते पहनकर मरना चाहता हूं....फैंस को झटका, एक्टर के तौर पर Aamir Khan की आखिरी फिल्म होगी Mahabharata!
अपने करियर में शानदार फिल्में देने के बाद आमिर खान जल्द इंडस्ट्री से संन्यास ले सकते है बतौर एक एक्टर के तौर पर हालांकि वह अपने प्रोडक्शन तले फिल्में बनाना जारी रखेंगे. इस बात का हिंट खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिया है. उनका कहना है कि बतौर एक्टर महाभारत उनकी आखिरी फिल्म होगी.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के बाद एक बार फिर से दर्शकों का भरोसा जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आमिर अब अपने अगले प्रोजेक्ट ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और इसका निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं. फिल्म का नाम सुनते ही लोगों को आमिर की साल 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ की याद आना स्वाभाविक है, लेकिन आमिर ने स्पष्ट किया है कि यह फिल्म एक अलग टॉपिक पर बेस्ड है, हालांकि इसमें भी बच्चों और इमोशनल अटैचमेंट की अहम भूमिका होगी.
'महाभारत' ड्रीम और आखिरी प्रोजेक्ट
हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राज शमनी को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर दिलचस्प खुलासे किए. उन्होंने कहा कि ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ के बाद वे पूरी तरह से ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे. आमिर के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट उनके करियर का सबसे चलैंजिंग काम होगा. उन्होंने कहा, 'महाभारत इतनी गहरी, भावनात्मक और विशाल है कि इसमें दुनिया की हर चीज़ समाई हुई है. जो कुछ भी इंसान को समझना है, महसूस करना है, वो सब ‘महाभारत’ में है.' उन्होंने आगे यह भी हिंट दिया कि ‘महाभारत’ शायद उनका आखिरी प्रोजेक्ट हो सकता है.
अपने जूते पहनकर मरना चाहता हूं
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि मैं 'अपने जूते पहनकर मरूं' यानी आखिरी सांस तक काम करता रहूं. लेकिन अगर कोई प्रोजेक्ट मुझे पूरी तरह से संतुष्ट कर दे, तो शायद 'महाभारत' ही वो होगा.' यह स्पष्ट है कि आमिर इस प्रोजेक्ट को एक धार्मिक, सांस्कृतिक और सिनेमाई धरोहर के रूप में प्रेजेंट करना चाहते हैं, और इसे लेकर वह कोई समझौता नहीं करना चाहते.
‘लाल सिंह चड्ढा’ की नाकामी से टूटे आमिर
आमिर खान ने स्वीकार किया कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता ने उन्हें गहरा आघात पहुंचाया. यह फिल्म हॉलीवुड की क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, जिसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस नाकामी के बाद आमिर ने खुद को थोड़े समय के लिए प्रोजेक्ट्स से दूर कर लिया था ताकि वे खुद पर फोकस कर सकें.