Huma Qureshi के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या, मामूली पार्किंग विवाद ने ले ली जान, पत्नी ने बताई पूरी घटना
परिवार वालों ने आसिफ को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनकर परिवार और इलाके के लोग सदमे में हैं, क्योंकि किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा एक छोटा सा विवाद जानलेवा बन सकता है.

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से एक बेहद दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह हत्या किसी गहरी रंजिश के कारण नहीं, बल्कि एक साधारण पार्किंग विवाद के चलते हुई. यह घटना गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है, जब आसिफ निज़ामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल लेन स्थित अपने घर लौटे थे. जैसे ही वह घर पहुंचे, उन्होंने देखा कि किसी पड़ोसी ने अपनी टू व्हीलर उनके घर के मुख्य गेट के सामने खड़ी कर रखी थी, जिससे घर का रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो गया था.
आसिफ ने गाड़ी हटाने के लिए आवाज़ लगाई और कहा कि रास्ता रोकना गलत है। लेकिन इस पर पड़ोसियों ने नाराज़ होने के बजाय गुस्से में आकर उनसे झगड़ा शुरू कर दिया. आसिफ की पत्नी साइनाज कुरैशी के मुताबिक, यह पहली बार नहीं था जब इस मुद्दे पर विवाद हुआ हो. कुछ दिन पहले भी इसी बात को लेकर बहस हो चुकी थी, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया. मिसेज कुरैशी ने बताया कि जब आसिफ ने गाड़ी हटाने को कहा तो वहां मौजूद लोगों ने न केवल उन्हें गालियां दीं, बल्कि देखते ही देखते उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. आसिफ को बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की हो रही तलाश
परिवार वालों ने आसिफ को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनकर परिवार और इलाके के लोग सदमे में हैं, क्योंकि किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा एक छोटा सा विवाद जानलेवा बन सकता है. पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य लोगों के शामिल होने की संदेह पैट पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद गवाहों और कॉल डिटेल्स की मदद से इस हत्या की जांच कर रही है. आसिफ की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों का आरोप है कि यह पूरी तरह से एक प्री-प्लान हमला था, क्योंकि पहले भी आरोपियों ने इस मुद्दे पर धमकी दी थी. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सज़ा दी जाए.
कौन हैं हुमा कुरैशी?
हुमा कुरैशी एक जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग तरह के किरदारों से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है. उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) – उनके करियर की पहली और बेहद सफल फिल्म, एक थी डायन, डेढ़ इश्किया, बदलापुर, जॉली एलएलबी 2, बेल बॉटम और महारानी (वेब सीरीज़, 2021–2023) – इस सीरीज़ में उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई. हुमा अक्सर अपने बोल्ड और दमदार किरदारों के लिए चर्चा में रहती हैं. वे सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलती हैं और फेमिनिज्म (नारीवाद) की सपोर्टर हैं.