Rajnikanth के करियर को 50 साल पूरे, फैंस ने 5500 तस्वीरों से सजाया अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर
हाल की फिल्म 'वेट्टैयान' में भी उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार थे. अब रजनीकांत जल्द ही लोकेश कनगराज की निर्देशन में बनने वाली बड़ी फिल्म 'कुली' में दिखाई देंगे
तमिल सिनेमा के महानायक रजनीकांत ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 शानदार साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके को मनाने के लिए उनके एक कट्टर फैंस कार्तिक ने कुछ ऐसा किया जो रजनीकांत के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा और प्यार को दिखाता है. मदुरै में स्थित एक खास मंदिर अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर को कार्तिक ने रजनीकांत की 5,500 से भी अधिक तस्वीरों से सजाया. यह मंदिर पूरी तरह रजनीकांत को समर्पित है.
यहां उनकी लगभग 300 किलोग्राम वजनी मूर्ति स्थापित है, जो उनके फैंस की भावनात्मक आस्था और उनके प्रति प्रेम का प्रतीक है. इस मूर्ति की पूजा बिल्कुल उसी तरह होती है जैसे किसी देवी-देवता की. इस साल रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, कार्तिक और उनके परिवार ने मंदिर में विशेष पूजा, अभिषेक (धार्मिक स्नान) और अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए. मंदिर को फूलों, दीयों और रजनीकांत की फिल्मों के पोस्टरों और तस्वीरों से सजाया गया.
74 की उम्र में लगातार काम
कार्तिक ने कहा कि यह उनका सपना था कि जिस इंसान ने उनके जीवन को प्रेरणा दी, जो सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि उनके लिए एक 'देवता' हैं, उनके सम्मान में यह अनोखा आयोजन हो. रजनीकांत ने 1975 में के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज, 74 साल की उम्र में भी, वे लगातार फिल्में कर रहे हैं और तमिल सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय कलाकारों में गिने जाते हैं. उनकी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में 'थलपति','शिवाजी: द बॉस', 'रोबोट', '2.0', और हाल ही में आई 'जेलर' शामिल हैं. हर फिल्म में उनकी अनोखी स्टाइल, दमदार डायलॉग और करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
इस फिल्म में आएंगे नजर
उनकी हाल की फिल्म 'वेट्टैयान' में भी उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार थे. अब रजनीकांत जल्द ही लोकेश कनगराज की निर्देशन में बनने वाली बड़ी फिल्म 'कुली' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ आमिर खान, नागार्जुन और कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र भी नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह एक और ब्लॉकबस्टर होगी. रजनीकांत सिर्फ एक स्टार नहीं हैं, वे एक फीलिंग हैं और कार्तिक जैसे फैंस की श्रद्धा इसका जीता-जागता उदाहरण है.





