Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का कैंसर से निधन, लिखा इमोशनल नोट
शेरा, जो आज सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं, 1990 के दशक से उनके साथ हैं. वो ना सिर्फ सलमान के साथ सेट और इवेंट्स में साए की तरह रहते हैं, बल्कि उन्होंने अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी – टाइगर सिक्योरिटी भी शुरू की है.

सलमान खान के खास बॉडीगार्ड और बेहद करीबी माने जाने वाले शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का बुधवार को निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए इस दुखद खबर को साझा किया. उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्ग सिधार गए....अंतिम विदाई.' शेरा ने यह भी बताया कि अंतिम संस्कार आज के दिन यानी सात जुलाई को शाम 4 बजे उनके घर 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंस, लोखंडवाला बैक रोड, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में होगा.
महज चार महीने पहले ही शेरा ने अपने पिता के 88वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने कई पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'सबसे मज़बूत इंसान, मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, को 88वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! मुझमें जो भी ताकत है, वह आपसे ही आती है...पापा, मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं!.'
कौन हैं शेरा?
शेरा, जो आज सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं, 1990 के दशक से उनके साथ हैं. वो ना सिर्फ सलमान के साथ सेट और इवेंट्स में साए की तरह रहते हैं, बल्कि उन्होंने अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी – टाइगर सिक्योरिटी भी शुरू की है. उनकी कंपनी ने कई बड़े सेलेब्रिटी इवेंट्स की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है जैसे 2017 में 'जस्टिन बीबर' का भारत में हुआ कॉन्सर्ट, जिसकी सुरक्षा भी शेरा की कंपनी ने ही संभाली थी. हाल ही में शेरा स्विगी के एक रक्षाबंधन थीम वाले विज्ञापन में नजर आए, जिसमें उन्हें एक रक्षक भाई के रूप में दिखाया गया. जिसमें वह लड़कियों को बचाते नजर आ रहे थे.
सलमान खान की आने वाली फिल्म
इस बीच, सलमान खान अब 'गैलवान की लड़ाई' नाम फिल्म की तैयारियों में जुटे है. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और यह 2020 में भारत-चीन के बीच गैलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है. सलमान इस फिल्म में कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे, जो उस संघर्ष में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। फिल्म की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में लद्दाख में शुरू होने की संभावना है.