Bigg Boss 19 में होगा बड़ा बदलाव, Salman Khan ने पेश किया 'घरवालों की सरकार' का दिलचस्प ट्रेलर
ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि बिग बॉस 19 में दर्शकों को काफी नया, अलग और एक्साइटिंग ड्रामा देखने को मिलेगा. साथ ही, शो में राजनीति, सत्ता संघर्ष और जनता की आवाज़ जैसे नए आयाम भी जुड़ जाएंगे.

बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर दर्शकों के चहेते रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीज़न के साथ लौट आए हैं। इस बार शो का सीज़न 19 है और इसमें कई नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बिग बॉस का थीम "लोकतंत्र" यानी डेमोक्रेसी पर बेस्ड है. इसका मतलब है कि घर के सदस्य अब पहले से कहीं ज़्यादा अधिकारों और फैसलों के साथ नजर आएंगे।
गुरुवार को JioCinema और JioHotstar पर बिग बॉस 19 का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया गया. इस वीडियो में सलमान खान को एक दम नए अवतार में देखा गया, इस बार वह एक राजनेता के लुक में नजर आते हैं, जैसे किसी चुनावी रैली में हो. ट्रेलर में देखा गया कि इस बार बिग बॉस का घर एक संसद की तरह डिज़ाइन किया गया है और शो की थीम है 'घरवालों की सरकार.' यानी अब घर के लोग खुद फैसले करेंगे, न कि 'बिग बॉस'.
ट्रेलर में सलमान खान कहते हैं
ऐसा पहली बार हो रहा है 18-19 साल में इस बार बिग बॉस में ना पागलपन भरा ड्रामा होगा, ना कोई आदेश – बल्कि होगा लोकतंत्र। घर में हर छोटा-बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में होगा.' वो आगे कहते हैं, तो जो करना है, करो यार... लेकिन याद रखना, हर फैसले का असर होगा जनता पर इस बार बिग बॉस में चलेगी – घरवालों की सरकार.' इस डायलॉग से यह साफ हो जाता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा आजादी और ताकत दी जाएगी, लेकिन साथ ही उन्हें अपने हर फैसले की जिम्मेदारी भी खुद ही उठानी होगी.
फिर होगा भाईजान का कंट्रोल
सलमान खान, जो सालों से इस शो के होस्ट रहे हैं, उन्होंने शो के इस नए बदलाव को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'बिग बॉस का हर सीज़न अपने आप में खास होता है, लेकिन इस बार तो पूरा खेल ही बदल गया है. 'घरवालों की सरकार' का मतलब है कि अब सत्ता उनके हाथ में है और जब इंसानों के हाथ में पावर आती है, तो उनके असली चेहरे सामने आने लगते हैं.' सलमान ने यह भी बताया कि जब तक घर के लोग मर्यादा में रहते हैं, तब तक सब ठीक होता है. लेकिन जैसे ही उन्हें ज्यादा पावर मिलती है, तो वो तमीज़ भूलकर ड्रामा शुरू कर देते हैं. ऐसे में, उन्हें संभालने के लिए कोई न कोई तो चाहिए – और वही काम वो खुद करेंगे. इस ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि बिग बॉस 19 में दर्शकों को काफी नया, अलग और एक्साइटिंग ड्रामा देखने को मिलेगा. साथ ही, शो में राजनीति, सत्ता संघर्ष और जनता की आवाज़ जैसे नए आयाम भी जुड़ जाएंगे.