फिल्म एक simple लेकिन फिल्मी कहानी पर आधारित है. वरुण धवन एक loving single dad बने हैं, जो असल में undercover cop हैं. यह साउथ फिल्म "थेरि" का रीमेक है, इसलिए यदि आपने original देखी है, तो déjà vu महसूस होगा. फिल्म में revenge, emotional drama और typical मसाला मौजूद है, लेकिन कहानी में predictable twists हैं. आइए वीडियो में जानते हैं दर्शकों को कितनी पसंद आई वरुण धवन की ये फिल्म.