Begin typing your search...

आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?... Suniel Shetty के सी-सेक्शन डिलीवरी की टिप्पणी पर भड़की Gauahar Khan

एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा- ऐसी दुनिया में जहाँ हर कोई सिजेरियन डिलीवरी से ही आराम चाहता है, उसने ऐसा न करके प्राकृतिक प्रसव का विकल्प चुना.

आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?... Suniel Shetty के सी-सेक्शन डिलीवरी की टिप्पणी पर भड़की Gauahar Khan
X
( Image Source:  Instagram : gauaharkhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Jun 2025 6:00 AM IST

'बिग बॉस 7' की विनर और जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान आजकल चर्चा में हैं अपने नए यूट्यूब पॉडकास्ट 'मां नोरंजन' को लेकर, जिसमें वे मातृत्व, गर्भावस्था और महिलाओं से जुड़े कई सेंसिटिव टॉपिक्स पर खुलकर बात करती हैं. यह पॉडकास्ट ना केवल उनके अनुभवों का आईना है, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए एक सशक्त मंच भी है जो मां बनने की यात्रा में कई कठिन पड़ावों से गुजरती हैं. पॉडकास्ट के पहले ही एपिसोड में गौहर ने बेहद भावुक लम्हों को शेयर किया. उन्होंने आंसुओं के साथ बताया कि अपने बेटे ज़ेहान के जन्म से पहले उनका गर्भपात हो गया था. यह एक ऐसा अनुभव था जिसे उन्होंने आज तक किसी से नहीं कहा था.

उन्होंने कहा, 'एक बात है जो मैंने कभी किसी को नहीं बताई... ज़ेहान से पहले मेरा एबॉर्शन हो गया था. मैं आपको उस एहसास के बारे में क्या बताऊं? इसे बयां करना असंभव है. यह लगभग 9 हफ्ते की प्रेग्नेंसी थी और मैंने अपना बच्चा खो दिया. वो नुकसान बेहद मुश्किल था.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे के एपिसोड में वे इस अनुभव के बारे में और डिटेल से बात करेंगी ताकि और भी महिलाएं अपने दर्द और अनुभव शेयर करने में कम्फर्ट महसूस करें.

सी-सेक्शन को लेकर फैली गलतफहमिया

गौहर की पहली डिलीवरी सी-सेक्शन (सिजेरियन) के जरिए हुई थी. इस अनुभव के चलते उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की उस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की नॉर्मल डिलीवरी को सराहते हुए सी-सेक्शन को 'कम्फर्टेबल ऑप्शन' बताया था. गौहर ने कहा, 'मैं अपनी पूरी आवाज़ में चिल्लाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं. आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? कैसे? सी-सेक्शन कोई आसान रास्ता नहीं है. यह उतना ही कठिन, दर्दनाक और जोखिम से भरा होता है जितना कि नॉर्मल डिलीवरी. यह गलत जानकारी और मिथकों को फैलाना बंद होना चाहिए.' गौहर ने गुस्से और भावुकता के साथ कहा,'एक पुरुष, जो प्रेग्नेंट नहीं हो सकता, जिसने डिलीवरी का दर्द नहीं सहा, उसे इस टॉपिक पर इस तरह की राय देना बेहद गैरजिम्मेदाराना है.'

क्या थी सुनील शेट्टी की टिप्पणी?

न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, 'ऐसी दुनिया में जहाँ हर कोई सिजेरियन डिलीवरी से ही आराम चाहता है, ऐसे में अथिया के सी-सेक्शन न चुनने पर मुझे गर्व है. अस्पताल में हर नर्स और बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि यह अविश्वसनीय है. एक पिता के तौर पर इसने मुझे झकझोर दिया.' इस बयान की सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना हुई, जिसके बाद सुनील शेट्टी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उनका मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं था.

'गाज़ाबेबी 2' आने वाला है

गौहर और उनके पति ज़ैद दरबार ने 2023 में अपने पहले बेटे ज़ेहान का स्वागत किया था. अब यह प्यारा जोड़ा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहा है. हाल ही में उन्होंने एक प्यारा वीडियो शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेन्ट की, जिसका कैप्शन था, 'बिस्मिल्लाह!! आपकी प्रार्थनाओं और प्यार की ज़रूरत है...प्यार फैलाओ, दुनिया को नचाओ। #गाज़ाबेबी2"

bollywood
अगला लेख