Begin typing your search...

क्रूज कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का कॉकटेल होगी 'Housefull-5', रिलीज हुआ फिल्म का टीजर

Housefull-5: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बुधवार 30 अप्रैल को हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 15वीं एनीवर्सरी पर फिल्म का टीजर जारी किया गया है. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार हुई है. हाउसफुल-5 मूवी 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

क्रूज कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का कॉकटेल होगी Housefull-5, रिलीज हुआ फिल्म का टीजर
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 April 2025 1:35 PM IST

Housefull 5 Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बुधवार 30 अप्रैल को हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 15वीं एनीवर्सरी पर फिल्म का टीजर जारी किया गया है.

हाउसफुल-5 का निर्देशन तरुण मंशुखानी ने किया है. इसमें बहुत से स्टार नजर आने वाले हैं. यह फिल्म हंसी, पागलपन औरफैमिली एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज होने वाली है. टीजर में स्टार कास्ट का एक शानदार glimpse दिखाया गया है.

हाउसफुल-5 का टीजर

हाउसफुल-5 के टीजर में 18 स्टार के साथ क्रूज पर कॉमेडी का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. यह एक मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म होने वाली है. पहली झलक देखकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. 1 मिनट और 16 सेकंड के टीजर में स्टार कास्ट के बारे में बताया गया है. एक क्रूज शिप पर सभी स्टार नजर आ रहे हैं. यह एक कॉमेडी और सस्पेंस से भरी फिल्म होने वाली है.

टीज़र में स्टार कास्ट का एक शानदार glimpse दिखाया गया है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नग़रिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेया तलपड़े, डिनो मोरिया, रणजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार शामिल हैं.

कैसी होगी फिल्म?

हाउसफुल-5 तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी है. जिसमें पुराना कॉमेडी मसाला और ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार हुई है. हाउसफुल-5 मूवी 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

आपको बता दें कि हाउसफुल के 4 पार्ट आ चुके हैं जो सभी धमाकेदार रहे. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई थी. इसका पहला पार्ट 30 अफ्रैल 2010 को रिलीज हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता भी नजर आई थीं. यानी इसे 15 साल हो गए हैं, इसलिए मेकर्स ने पार्ट 5 का टीजर आज के दिन जारी किया है.

अक्षय ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल-5 फिल्म का टीजर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, आज से 15 साल पहले पागलपन शुरू हुआ. भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइची-5 किस्त के साथ वापस आ गई है और इस बार ये एक किलर कॉमेडी है.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख