Begin typing your search...

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच खुद को ऐसे मोटिवेट कर रही हैं Hina Khan, देखें एक्ट्रेस का डांस

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन जगत से की थी. उन्हें पहली बार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा गया था. इसके बाद उन्हें सीरियल्स में नेगेटिव रोल मिले. जब उन्होंने बिग बॉस का शो मिला, इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देगा.

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच खुद को ऐसे मोटिवेट कर रही हैं Hina Khan, देखें एक्ट्रेस का डांस
X
Instagram- @realhinakhan
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 14 Sept 2024 8:15 PM IST

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं. इस बात की खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. इसके बाद से वह कीमोथेरेपी करवा रही हैं. इस मुश्किल घड़ी में वह खुद को संभाले हुए हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट देती हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में हिना खान सोनू ठुकराल के लेटेस्ट सॉन्ग सैया की बंदूक पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में वह ग्रीन स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप और सन ग्लालसेस पहनें बेहद क्लासी लग रही हैं.

इन एक्टर ने किया वीडियो पर रिएक्ट

हिना ने अपनी इस डांस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'मेरे सबसे प्यारे सोनू ठुकराल के लिए, जाओ जल्दी से रील बनाओ सबलोग.'

हिना खान के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, हिना खान के दोस्त और एक्टर्स भी इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. इश वीडियो पर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने लिखा- 'स्टनिंग दिख रही हो.' वहीं अर्जुन बिजलानी ने रेड हार्ट कमेंट किया है.

महिमा चौधरी के साथ की फोटो पोस्ट

13 सिंतबर को हिना खान ने महिमा चौधरी के साथ एक फोटो पोस्ट कर उन्हें बर्थ डे विश किया था. इस फोटो के जरिए हिना ने बताया कि कैसे महिमा चौधरी उन्हें पहले दिन हॉस्पिटल में मिलने गई थीं.

हाल ही में उन्होंने महिमा चौधरी संग एक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था और साथ में यह भी बताया था कि कैसे इलाज के पहले दिन महिमा उनसे अचानक मिलने हॉस्पिटल पहुंची.'वह मेरे साथ रही हैं, मुझे गाइड किया, मुझे मोटिवेट किया और मेरे जीवन के इस सबसे कठिन दौर में मेरे सामने मेरा मार्ग रोशन किया. वह एक हीरो हैं. वह एक सुपर ह्यूमन बीइंग हैं. उन्होंने मेरे लिए टाइम निकाला, ताकि मेरा यह सफर आसान हो जाए. उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और रास्ते के हर कदम पर मुझे दिलासा दिया. उनकी मुश्किलें मेरे जीवन के लिए सबक बन गईं. उनका प्यार और दयालुता मेरा बेंचमार्क बन गई और उनका साहस मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया. हम दोस्त बन गए और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किए, लेकिन उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं अकेली हूं, उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं इस मुश्किल समय से निकल जाऊंगी. (इंशाअल्लाह) जन्मदिन मुबारक प्यार ❤️ मेरा पूरा परिवार आपको आशीर्वाद भेजता है. मुउउउआह

अगला लेख