'वो कभी आपका नहीं था...' जब Amitabh Bachchan और Rekha के अफेयर पर तोड़ी थी Jaya ने चुप्पी
गपशप के गलियारों में यह अटकलें लगाई जाती रहती हैं कि क्या बिग बी का दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ रिश्ता है?. ऐसे सवालों का सामना खुद जया बच्चन भी कर चुकी है. साल 2008 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जया ने अमिताभ और रेखा के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्हें रेखा और अमिताभ के साथ काम करने से कोई दिक्कतें नहीं है.

वैसे तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिग्गज अदाकारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 51 साल हो चुके हैं, लेकिन गपशप के गलियारों में यह अटकलें लगाई जाती रहती हैं कि क्या बिग बी का दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ रिश्ता है?. हालांकि इसपर कभी भी किसी को कोई साफ जवाब नहीं मिला लेकिन दोनों को लेकर बॉलीवुड के गलियारे में तमाम किस्से है.
दरअसल, जया ने खुद भी कई बार इस सवाल का सामना किया है. हालांकि, 2008 में पीपुल मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में उनका जवाब अपनी स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के लिए जाना जाता है. जब उनसे अमिताभ और रेखा के बीच कथित अफेयर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अगर कोई होता, तो वह कहीं और होते, ना? लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर एक जोड़ी के रूप में पसंद किया, और यह ठीक है. मीडिया ने उन्हें उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. अगर मैंने इसे गंभीरता से लिया होता, तो मेरी ज़िंदगी नरक बन जाती. हम बहुत सख्त इंसान हैं.'
कोई आपत्ति नहीं होगी
जया बच्चन से यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ फिर से काम करने पर आपत्ति होगी, जिस पर उन्होंने कॉंफिडेंट से जवाब दिया कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. मुझे क्यों आपत्ति होनी चाहिए? लेकिन मुझे लगता है कि यह वास्तविक काम से ज़्यादा सनसनी की तरह होगा और यह अफ़सोस की बात है क्योंकि कोई उन्हें साथ देखने का अवसर खो देगा. शायद उन दोनों को एहसास हो कि यह काम से कहीं बढ़कर होगा.'
वो आपका था ही नहीं
जया ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी को कैसे बनाए रखा?. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बस उसे अकेला छोड़ कर आपको दृढ़ विश्वास होना चाहिए. मैंने एक अच्छे आदमी और एक ऐसे परिवार से शादी की जो कमिटमेंट में विश्वास करता है. आपको बहुत ज़्यादा अधिकार जताना नहीं चाहिए, खासकर हमारे प्रोफेशन में, जहां आपको पता है कि चीज़ें आसान नहीं होने वाली हैं. आप या तो कलाकार को पागल कर सकते हैं या आप उसे आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं और अगर वह चला जाता है, तो वह कभी आपका नहीं था.'
43 सालों से नहीं किया स्क्रीन शेयर
हमेशा से सबकी सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक, अमिताभ बच्चन और रेखा ने 'दो अंजाने' (1976), 'अलाप' (1977), 'खून पसीना' (1977), 'गंगा की सौगंध' (1978), 'मुकद्दर का सिकंदर' सहित कई फिल्मों में साथ काम किया. (1978), 'मिस्टर नटवरलाल' (1979), 'सुहाग' (1979), 'राम बलराम' (1980) और 'सिलसिला' (1981). हालांकि, उन्होंने यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'सिलसिला' के बाद से 43 सालों में स्क्रीन शेयर नहीं की है, जिसमें जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थीं.