Happy Birthday Dayanand Shetty : एक्टिंग से पहले यह काम करते थे दया, 'सीआईडी' में दरवाजा तोड़कर कमाया नाम
11 दिसंबर 1969 को कर्णाटक में जन्में दयानन्द चन्द्रशेख शेट्टी उर्फ दया अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में उन्हें अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था.

सोनी टीवी शो 'सीआईडी' (C.I.D) से घर-घर में मशहूर हुए दयानन्द चन्द्रशेख शेट्टी उर्फ दया 11 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी की पुलिस कॉप 'सिंघम अगेन' का हिस्सा रहे दया को एक बार फिर बड़े पर्दे पर दरवाजा तोड़ने और अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने का मौका मिला.
दया को कई टीवी शो और फिल्मों में देखा गया है. लेकिन क्या उनके फैंस जानते हैं कि इंडस्ट्री में आने से पहले दया क्या करते थें अगर नहीं तो हम आपको उनके जन्मदिन पर देते हैं उनकी कुछ खास डिटेल.
स्पोर्ट्स में जीत अवार्ड
11 दिसंबर 1969 को कर्णाटक में जन्में दयानन्द चन्द्रशेख शेट्टी अपने एक्टिंग करियर से पहले शेट्टी एक ट्रेनर बॉडीबिल्डर और एक मार्शल आर्टिस्ट थे. पैर की चोट के कारण एक्टर बनने से पहले शेट्टी शॉट पुट और डिस्कस थ्रोअर थे. उन्होंने इन स्पोर्ट्स में कई अवार्ड जीते, जिनमें 1996 की महाराष्ट्र डिस्कस थ्रो चैंपियनशिप भी शामिल है. 'सीआईडी' के अलावा वह अन्य टीवी शो, फिल्मों और रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं.
इन फिल्मों में आएं नजर
फिटनेस के प्रति उनकी डेडिकेशन और उनकी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस ने उन्हें भारतीय टेलीविजन में एक लोकप्रिय शख्सियत बना दिया है, खासकर उनका शो में दरवाजा तोड़ना। शेट्टी को 'जॉनी गद्दार' (2007), 'रनवे' (2009) और 'सिंघम रिटर्न्स' (2014) फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है. वह टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 4 में भी दिखाई दिए.
शादीशुदा हैं दया
दया ने मुंबई के रिज़वी कॉलेज से बीकॉम किया है. उन्होंने स्मिता शेट्टी से शादी की और उनकी एक बेटी विवा शेट्टी है. लेकिन वह अपनी पत्नी और पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी काफी निजी रखते हैं. उनकी पत्नी अक्सर लोगों की लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं और उनके बारे में कोई बड़ी मीडिया रिपोर्ट भी नहीं है.