Begin typing your search...

'मेरी शादी हो रही है...' Sobhita Dhulipala की शादी से वायरल हुआ अनसीन वीडियो, बारात के म्यूजिक पर नाची एक्ट्रेस

वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट को शोभिता का खास दिन के मेकअप करते हुए भी दिखाया गया है. तैयार होने के बाद शोभिता तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इसके बाद, शोभिता ने कहा, 'अब मुझे शर्म आ रही है.'

मेरी शादी हो रही है... Sobhita Dhulipala की शादी से वायरल हुआ अनसीन वीडियो, बारात के म्यूजिक पर नाची एक्ट्रेस
X
( Image Source:  Instagram : sobhitad )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Dec 2024 6:38 PM

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) सातवें आसमान पर थीं क्योंकि उन्होंने एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ एक नई जर्नी शुरू की है. इस कपल ने 4 दिसंबर को अपने परिवार और दोस्तों के बीच हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधे.

अब, शादी के दिन का एक खास वीडियो सामने आया है. जिसमें दिखाया गया है कि शोभिता बेहद खुश हैं और डांस करते हुए कह रही हैं, 'मेरी शादी हो रही है.' क्लिप में, शोभिता अपनी ही बारात के म्यूजिक पर नाचती हुई दिखाई दे रही है, उसके चेहरे पर खुशी और ख़ुशी झलक रही है. जब वह अपनी शादी के बारे में बताती है तो उनकी एक्ससाइटमेंट देखतते बन रही है.

मुझे शर्म आ रही है

वीडियो को उनकी मेकअप और हेयर आर्टिस्ट श्रद्धा मिश्रा ने शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि शोभिता शादी के लिए तैयार हो रही है. एक पॉइंट पर वह ढोल की थाप पर खुशी से नाचती हुई दिखाई देती है. वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट को शोभिता का खास दिन के मेकअप करते हुए भी दिखाया गया है. तैयार होने के बाद शोभिता तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इसके बाद, शोभिता ने कहा, 'अब मुझे शर्म आ रही है.' पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'प्यार से चमक और जादू का सही स्पर्श.'

तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई शादी

शोभिता ने पोस्ट पर कॉमेंट्स किया और लिखा, 'बारात FOMO रियल है.' नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. विवाह समारोह तेलुगु रीति-रिवाजों में हुई. शोभिता ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. पहली तस्वीर कैप्शन में एक्ट्रेस ने संस्कृत श्लोक को तेलगु में लिखा, 'मंगल्यं तंतुनेन या मामाजीवना हेतुना कण्ठे भादनामि सुभगे त्वं जीव शरदं शतम्.'

वहीं उन्होंने अपनी कुछ सोलो तस्वीरें भी पोस्ट की है. जिसमें एक्ट्रेस गोल्डन रेशम साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं. इस साल अगस्त में इस कपल ने महीनों की अफवाहों के बाद अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया था. उन्होंने अपने सगाई की तस्वीरें शेयर करके रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया. चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. उन्होंने अक्टूबर 2021 में एक जॉइंट स्टेटमेंट में सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की अनाउसमेंट की थी.

अगला लेख